sunny deol on team india tara singh Virat Rohit
IND vs PAK मैच के बाद सनी देओल ने बताया कौन है भारतीय टीम का तारा सिंह, विराट कोहली नही इस खिलाड़ी का लिया नाम

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का भारतीय टीम (Team India) ने अपना दूसरा मैच खेला, इस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. वहीं आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच मुकाबला खेला जाना है, ऐसे में अगर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने ये मैच जीता तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में अधिकारिक तौर पर जगह बना लेगी.

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कल सनी देओल (Sunny Deol) एक प्रमोशन के लिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ मौजूद थे, इस दौरान उहोने अपनी फिल्म जाट का प्रमोशन भी किया. इसी दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय टीम (Team India) का तारा सिंह कौन है?

सनी देओल ने इस खिलाड़ी को बताया Team India का तारा सिंह

सनी देओल से कल भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों की तुलना अपने फिल्मों के किरदार से की. इस दौरान सनी देओल ने बताया कि कौन सा खिलाड़ी उनके फिल्मों के किस किरदार से मेल खाता है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के अलावा शुभमन गिल सभी को कोई न कोई नाम दिया.

सनी देओल की अभी हाल ही में आई फिल्म गदर 2 ने गदर की तरह ही धमाल मचाया था, जिसमे उन्होंने तारा सिंह का किरदार निभाया था. सनी देओल से जब पूछा गया कि भारतीय टीम का तारा सिंह कौन है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का नाम लिया है.

इन खिलाड़ियों को दिया ये नाम

सनी देओल ने इसके अलावा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को अपनी फिल्म घातक का काशी नाथ बताया है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सनी देओल ने अपनी फिल्म बॉर्डर का मेजर कुलदीप सिंह बताया है, जो मुश्किल परिस्थितियों में भी अपनी टीम को हौसलाअफजाई करते हुए दिखाई देते हैं.

वहीं घायल फिल्म के अपनी किरदार अजय मेहरा को उन्होंने मोहम्मद शमी से कम्पेयर किया है. इसके अलावा जब सनी देओल से पूछा गया कि दामिनी फिल्म में गोविंद के कैरेक्टर से कौन मेल खाता है, तो इस पर सनी देओल ने धीरे से शुभमन गिल का नाम लिया है. सनी देओल ने कहा कि अगर ये खिलाड़ी अपने फ़िल्मी कैरेक्टर के नाम से खेलते हैं तो भारत (Team India) की जीत पक्की है. इसके साथ ही उन्होंने “भारत माता की जय” कहा है.

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बावजूद इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर होना पक्का, रोहित दिखायेंगे बाहर का रास्ता