GOhqOl9WIAAi1qb

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल फाइनल में 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस साल टीम के लिए सुनील नरेन (Sunil Narine) गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से बड़ा ही खतरनाक प्रदर्शन किया। उन्होंने 400 से रन बनाए और 15 से ज्यादा विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

Sunil Narine ने कहा जीजी का समर्थन मेरे लिए अच्छा था

मैच के बाद सुनील नरेन (Sunil Narine) ने बात करते हुए कहा कि आज मैदान पर उतरते ही ऐसा लगा जैसे 2012 हो। यह अहसास अभिभूत करने वाला है और मैं इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा नहीं मांग सकता था। मैं इस समय अपने क्रिकेट का लुत्फ़ उठा रहा हूँ – बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण। जब टीम जीत रही होती है तो इससे मदद मिलती है।

खुद की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि मैदान पर उतरकर खुद को अभिव्यक्त करने की भूमिका मिलना, टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना, जीजी से समर्थन – यह बहुत अच्छा था। साल्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें उसकी कमी खली लेकिन गुरबाज ने आकर यह भूमिका निभाई।

Sunil Narine ने गेंद और बल्ले से दिखाया दम

वही टीम के खिलाड़ियों की बात करते हुए कहा कि जब आपके पास समान इरादे वाला ओपनिंग पार्टनर होता है, तो यह टीम के लिए अच्छा होता है। हम हमेशा शुरुआती विकेट लेते हैं, जब हम गेंदबाजी करने आते हैं, तो हम कम दबाव के साथ गेंदबाजी करते हैं। कुल मिलाकर गेंदबाजी इकाई के रूप में, विकेट लेना महत्वपूर्ण है और इसने हमें खिताब जीतने में मदद की।

सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले दोनों से जमकर कमाल दिखाया। उन्होंने इस सीजन 14 मैच खेलने के बाद 179.85 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं। वही नरेन ने 6.90 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट हासिल किए हैं। यह पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने 17 विकेट हासिल किए और 500 के करीब रन बनाए हो।

ALSO READ:Pat Cummins: ‘मेरे ही दोस्त ने मुझे हरा दिया..’, फाइनल में एकतरफ़ा हार से दुखी पैट कमिंस अपने साथी को ठहराया जिम्मेदार

Shreyas Iyer: ‘उसके हाथ में जादू की छड़ी है, उसी ने दिलाई जीत..’, चैम्पियन बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने इस शख्स की जमकर की तारीफ