steve smith on team india

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अब जब क्रिकेट के मैदान से दूर होते हैं, तो कभी कमेंटेटर और कभी क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आते हैं. स्टीव स्मिथ, भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) के भी बहुत बड़े सपोर्टर हैं, स्टीव स्मिथ ने हमेशा ही भारतीय क्रिकेट (Team India) का दबदबा विश्व क्रिकेट पर माना है.

अब स्टीव स्मिथ ने विश्व क्रिकेट के अगले सुपरस्टार का चुनाव किया है. जो रूट (Joe Root), केन विलियमसन (Kane Williamson), विराट कोहली (Virat Kohli) और खुद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ज्यादा दिन तक क्रिकेट नही खेलने वाले हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि विश्व क्रिकेट का अगला सुपर स्टार कौन होगा. अब स्टीव स्मिथ ने इस सवाल का जवाब दिया है.

Steve Smith ने इस भारतीय युवा खिलाड़ी को बताया अगला सुपरस्टार

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने विश्व क्रिकेट के अगले सुपरस्टार का चुनाव किया है. स्टीव स्मिथ ने इस लिस्ट में शुभमन गिल, हैरी ब्रूक और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज भारत के एक युवा खिलाड़ी को भविष्य का सुपरस्टार बताया है. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टीम इंडिया के ओपनर और रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल को भविष्य का अगला सुपरस्टार बताया है.

यशस्वी जायसवाल का नाम स्टीव स्मिथ ने ऐसे नहीं लिया है, यशस्वी ने पिछले कुछ समय में खुद को साबित भी किया है. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ ऐसा किया जो दिग्गज खिलाड़ी ही कर सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाए थे, जिसके बाद वो सुनील गावस्कर की लिस्ट में शामिल हो गये. यशस्वी जायसवाल, सुनील गावस्कर के बाद एक सीरीज में 700 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये.

यशस्वी जायसवाल के पास है खुद को साबित करने का मौका

यशस्वी जायसवाल को मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इसके बाद यशस्वी जायसवाल को दूसरे टेस्ट में भी मौका दिया जाना तय है. बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के बाद भारत का सामना 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम से होगा.

न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टॉप की 2 टीमों का सामना होगा. ऐसे में यशस्वी जायसवाल के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है.

ALSO READ: नासिर हुसैन ने चुनी विश्व के महान खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ इलेवन, ऑस्ट्रेलिया के 5, साउथ अफ्रीका के 3, भारत के 1 खिलाड़ी को जगह