steve smith on team india

Steve Smith: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गये इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ के 72 रनों की बदौलत 264 रन बनाए.

भारतीय टीम को 265 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के 84 रनों की बदौलत मैच अपने नाम किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई. भारत की जीत से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बेहद खफा दिखे और उन्होंने अपने ही खिलाड़ियों को हार का जिम्मेदार बताया है.

Steve Smith ने इन्हें बताया ऑस्ट्रेलिया की हार का जिम्मेदार

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जिस अंदाज में 264 रन बनाए, उसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच से बेहद दूर हो चुकी है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइन अप की जमकर क्लास लगाई और मैच टीम इंडिया के नाम किया. भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ बेहद खफा दिखे वहीं उन्होंने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. स्टीव स्मिथ ने कहा कि

“मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया, उन्होंने कड़ी मेहनत की. स्पिनरों ने दबाव बनाया और मैच को यहां तक खींच लाए, बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था, स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल था, आज सभी ने अच्छा काम किया. पेसर्स के लिए यहां असमान उछाल था. हम शायद कुछ और रन बना सकते थे. हमने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाए.”

Steve Smith ने बल्लेबाजों को माना हार का जिम्मेदार

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ऑस्ट्रेलिया की हार का जिम्मेदार पूरी तरह से अपने बल्लेबाजों को माना. स्टीव स्मिथ ने माना कि उनके बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर कम स्कोर लगाया और यही टीम के हार की वजह है.

स्टीव स्मिथ ने इस दौरान कहा कि

“अगर हम 280+ रन बनाते, तो चीजें अलग होतीं. गेंदबाजी यूनिट ने शानदार काम किया, कुछ बल्लेबाजों ने आगे आकर जिम्मेदारी ली. हमने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेला था.”

ALSO READ: ‘दोनों ही अच्छी टीमें है लेकिन मुझे..’, रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल जीतते ही बताया इस टीम से खेलना चाहते है चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल