आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final) जैसे-जैसे पास आ रहा है. वैसे-वैसे ही फाइनल की रेस और भी दिलचस्प होती जा रही है. भारतीय टीम (Team India) को अभी हाल ही में अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी है, जिसके बाद से अब WTC FINAL की रेस बेहद दिलचस्प हो गई है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC FINAL) में पहुंचने के दावेदारों में ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की टीमें दावेदार हैं. अब श्रीलंका की टीम ने एक ऐसी चाल चली है, जिससे भारत के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. आइए जानते हैं श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) ने ऐसा क्या किया है.
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले WTC FINAL के लिए श्रीलंका ने चली ये चाल
साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) दौरे से पहले श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रहे नील मैकेंजी को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपना सलाहकार कोच नियुक्त किया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस बात की पुष्टि की है. श्रीलंक क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा कि
“नील मैकेंजी को साउथ अफ्रीका के हालात के बारे में काफी बेहतर तरीके से जानकारी है इससे उन्हें कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाने से हमारी टीम के प्लेयर्स को भी फायदा मिलेगा, ताकि वह वहां की परिस्थितियों के अनुसार खुद को बेहतर तरीके से ढाल लें. उनके पास बतौर बल्लेबाज भी काफी अनुभव है और इसका भी टीम के प्लेयर्स को लाभ मिलेगा.”
श्रीलंक और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए महत्वपूर्ण है ये सीरीज
श्रीलंक और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए ये टेस्ट सीरीज बेहद महत्वपूर्व ही. इन दोनों टीमों में से जो भी टीम 0-2 से सीरीज गंवाएगी वो टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जायेगी. दोनों ही टीमों को इस सीरीज को लेकर 4-4 मैच खेलने हैं. जहां श्रीलंका को 2 मैच साउथ अफ्रीका से साउथ अफ्रीका में खेलना है, तो 2 मैच श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की टीम से खेलना है और फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी 4 मैच जीतने हैं.
वहीं बात अगर साउथ अफ्रीका की करें तो साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच जीतने के अवाला पाकिस्तान के साथ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी अपने घर में जितनी होगी, कोई भी मैच हारना इनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.