Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘हर्षित की तरह गंभीर के हां में हां मिलाये’, भारतीय टीम के चयन पर भड़के पूर्व चयनकर्ता, कहा- ‘वर्ल्ड कप भूल जाओ..’

'हर्षित की तरह गंभीर के हां में हां मिलाये', भारतीय टीम के चयन पार भड़के पूर्व चयनकर्ता, कहा- 'वर्ल्ड कप भूल जाओ..'
'हर्षित की तरह गंभीर के हां में हां मिलाये', भारतीय टीम के चयन पार भड़के पूर्व चयनकर्ता, कहा- 'वर्ल्ड कप भूल जाओ..'

एशिया कप 2025 में भारतीय ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियंन बन गयी है.  इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों ने बिलकुल दबाव में खेल को निखारते हुए चैंपियन बनी. भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला. बेंच पर बैठे खिलाड़ी को भी मैका दिया गया. ऐसे में ही एक खिलाड़ी हर्षित राणा जिनका चयन हुआ था लेकिन शुरुआत में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं रहे थे. हालाँकि जब मौका मिला तो अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को खेलने का मौका दिया गया.

श्रीलंका के खिलाफ जब उन्हें मौका दिया गया तब उन्होंने जमकर रन लुटाये. अब जब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उस टीम को देखकर पूर्व चयनकर्ता भड़क उठे. उन्होंने सीधे गंभीर आर हमला बोला है. हर्षित को भी लेकर बड़ा बयान दे दिया.

इस खिलाड़ी के चयन पर उठे सवाल

एशिया कप 2025 के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम का ऐलान होते फैंस के मन में सवाल है जिनके जवाब नहीं मिल रहे. वही कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनके चयन पर सवाल उठ रहे. हाल ही हर्षित राणा के प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है लेकिन अब वह भारतीय टीम अकेले गेंदबाज बन गए जिनका चयन टेस्ट, टी20 और वनडे में हुआ है. लगतार बिना प्रदर्शन के मौका मिलता जा रहा है. इसको लेकर पूर्व चयनकर्ता ने श्रीकांत चयनकर्ता पर भड़क उठे है. और जाकर आलोचना की है.

भारतीय टीम में बस एक खिलाड़ी का जगह है पक्का

पूर्व चयनकर्ता श्रीकांत ने हर्षित राणा के चयन पर आलोचना करते हुए है आज भारतीय टीम के एक स्थायी सदस्य खिलाड़ी है वह है हर्षित राणा . हर्षित ऑस्ट्रेलिया दौरे में 4 मुख्य गेंदबाज में शामिल किया गया है जो टी20 वनडे दोनों का हिस्सा है. श्रीकांत ने यूट्यूब बात करते हुए कहा कि, ‘लगातार ऐसे चयन करके वह खिलाड़ी को भ्रमित कर रहे है. हमें भी हर दिन पता नहीं होगा कि चयन में क्या होगा. यशस्वी अचानक टीम में शामिल होते है और अचानक बाहर. टीम में एक ही स्थायी सदस्य है वह है हर्षित राणा. किसी को पता नहीं वह टीम में क्यों है. हर समय कांट छाट करके खिलाड़ी का आत्मविश्वास घटा रहे है. ”

‘हर्षित की तरह गंभीर के हां में हां मिलाये’, पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आगे कहते है कि, आप कुछ खिलाड़ी के प्रदर्शन के बावजूद नहीं चुनते है वही कुछ खिलाड़ी को बिना प्रदर्शन के टीम में बनाये रखते है. आप हर्षित राणा की तरह बने गंभीर के हां में हां मिलाये ताकि टीम में चुने जा सके. लेकिन अगर आप हर्षित राणा और नितीश रेड्डी को चुनते है तो विश्वकप 2027 का ट्रॉफी भूल जाये.”

ALSO READ:ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज में क्यों नही मिला टीम इंडिया में मौका? अजित अगरकर ने बताई वजह

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...