भारतीय टीम को अगस्त में Sri Lanka Tour करना है और इस दौरान दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जा सकती है। हालांकि इस दौरे से पहले भारतीय टीम सफेद गेंद की सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरा करने वाली थी।
लेकिन राजनीतिक मनमुटाव के चलते यह दौरा रद्द कर दिया गया। जिसके बाद अब भारत अगस्त में Sri Lanka के दौरे पर जा रही है। जिसके लिए बीसीसीआई के सचिव अजित अगरकर और टीम के हेड कोच गंभीर ने टीम सिलेक्शन का काम पूरा कर लिया है और इंग्लैंड दौरे पर गए चार खिलाड़ियों को Sri Lanka के खिलाफ टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
रोहित शर्मा के हाथों में होगी टीम इंडिया की कमान
दरअसल काफी लंबे समय से इस तरीके के अटकलें सामने आ रही थी कि रोहित शर्मा टेस्ट फॉरमैट और T20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद अब जल्द ही वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन हाल ही में बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बात को साफ कर दिया है कि रोहित वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर से रोहित शर्मा Sri Lanka के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
जानिए कब और कहां खेले जाएंगे यह मुकाबले
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगाज 10 अगस्त से 25 अगस्त के बीच में हो सकता है। इसके बाद श्रीलंका को 29 अगस्त से जिंबॉब्वे का दौरा करना है। इस दौर से पहले ही भारत और श्रीलंका के बीच यह सीरीज खेली जाएगी।
बता दें कि दोनों देशों के बीच से पहले आखिरी सीरीज साल 2023 में जुलाई के महीने में खेली गई थी। जिसमें भारत ने T20 सीरीज जीतकर अपने नाम की थी तो वहीं श्रीलंका वनडे सीरीज को जीतने में कामयाब रही थी।
श्रीलंका दौरे पर नहीं मिलेगा इंग्लैंड के खिलाफ शामिल इन खिलाड़ियों को मौका
श्रीलंका के खिलाफ कई सारे धांसू खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लेकिन इस टीम में इंग्लैंड दौरे पर खेलने वाले चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जिसमें टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर से लेकर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वर का नाम भी शामिल है,
तो वहीं इस टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे शार्दुल ठाकुर भी श्रीलंका के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि लिस्ट में चौथा नाम टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा का है जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर रखा जाएगा।
श्रीलंका दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वाशिंगटन सुंदर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और हर्षदीप सिंह कुलदीप यादव।
Read More : अचानक स्थगित हुआ Asia Cup 2025, भारत-पाकिस्तान नहीं इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला