इंग्लैंड टेस्ट से पहले एक और झटका, रोहित-विराट के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड टेस्ट से पहले एक और झटका, रोहित-विराट के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान

इंग्लैंड टेस्ट से पहले भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी रोहित-विराट ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौका दिया था.  श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंड खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बीते 17 सालों से वह श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते आ रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। लेकिन जून में होने वाला बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले का पहला मैच वह खेलेंगे जो कि मैथ्यूज का लास्ट मुकाबला होगा।

रोहित-विराट के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान

संन्यास का ऐलान करने के बाद मैथ्यूज ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश को शेयर करते हुए कहा कि- मेरे प्रिय दोस्तों और परिवार को दिल से धन्यवाद। इसी के साथ ही उन्होंने लिखा कि अनेको यादों के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना था। जब मैन क्रिकेट की नेशनल जर्सी पहनी थी तो उस देशभक्ति की भावना का कोई भी मुकाबला नहीं है। इसी के अलावा उन्होंने लिखा कि क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है जिसके लिए मैं हमेशा अभारी रहने वाला हूं।

टेस्ट में दमदार रहा है मैथ्यूज का प्रदर्शन :

मैथ्यूज ने साल 2029 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसके बाद मौजूदा समय में तक उन्होंने कुल 118 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें इन्होंने कुल 8167 रन अर्जित किए है इसी के साथ ही कुमार संगकारा 12400 और महेला जयवर्धन 11814 के बाद तीसरे खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मैथ्यूज ने अपने इस टेस्ट करियर में अपने नाम 16 शतक भी किए हैं।

34 टेस्ट मैचों में कर चुके हैं कप्तानी :

जानकारी के लिए बता दें कि इन 17 साल में वह 34 बार टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। मैथ्यूज की कप्तानी टीम में कई सारे मुकाबलों में जीत हासिल कि हैं। जिसमें से एक यादगार जीत साल 2014 में हुई थी। जब दूसरी पारी में उनके 160 रनों की पारी ने पूरे मैच को बदल कर रख दिया था। लेकिन बीते साल यानी 2024 में मैथ्यूज T20 में शामिल नहीं हुए थे।

ALSO READ:LSG टीम ने कप्तान पंत को निकाला बाहर? बुरी तरह भड़के ऋषभ पंत; चौंकाने वाले बयान से सब हैरान