SRH Aniket Verma
6,6,6,6,6,6…30 लाख में SRH की मालकिन काव्या मारन को मिला कोहिनूर! 23 साल के इस खिलाड़ी से दहला दिल्ली कैपिटल्स

SRH: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मैच खेला गया. जहां टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम को अभिषेक शर्मा और ईशान किशन (Abhishek Sharma and Ishan Kishan) के रूप में 2 बड़े झटके लगे.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए अनिकेत वर्मा को छोड़कर कोई कुछ खास नही कर सका और पूरी टीम 18.4 ओवर में मात्र 163 रनों पर आलआउट हो गई. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 16 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

काव्या मारन की SRH को मात्र 30 लाख में मिला मैच विनर

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन ने मात्र 30 लाख रूपये में अनिकेत वर्मा को खरीदा था. काव्या मारन हमेशा से ही ऑक्शन में एक मजबूत टीम बनाने में माहिर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अनिकेत वर्मा ने साबित कर दिया कि काव्या मारन से बेहतर टीम कोई और नही बना सकता है.

अनिकेत वर्मा ने अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड के साथ मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को संभाला. अनिकेत वर्मा ने इस दौरान 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. वहीं ट्रेविस हेड ने 22 रन बनाए.

अनिकेत वर्मा के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को नही छु सका. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस दौरान 18.4 ओवर में मात्र 163 रनों पर आलआउट हो गई.

लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ भी गरजा था अनिकेत वर्मा का बल्ला

अनिकेत वर्मा को काव्या मारन ने मात्र 30 लाख में खरीदा, लेकिन ये खिलाड़ी 20 करोड़ के खिलाड़ियों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है. अनिकेत वर्मा ने आज 74 रनों की पारी जरुर खेली, लेकिन ये पहली बार नही है, इससे पहले लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ भी अनिकेत वर्मा के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली थी.

अनिकेत वर्मा ने लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 276 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 13 गेंदों में 36 रनों की धुआंधार पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

ALSO READ: Mitchell Starc: ‘मैं 35 साल का बुड्ढा…’, हैदराबाद के खिलाफ 5 विकट चटकाने के बाद बोले मिचेल स्टार्क