South Africa Cricket Team: भारतीय टीम (Team India) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट क्रिकेट का रक्षक माना जाता है. भारतीय टीम ने ही टेस्ट को रोमांचक बना रखा है, लेकिन कई टीमें ऐसी भी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को मजाक बना कर रख दी है. कई बार तो टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड की झड़ी लग जाती है, तो कई बार टीमें एक पारी में ही इतना रन बना देती हैं कि दूसरे पारी में बल्लेबाजी की नौबत नही आती है.
हालांकि कुछ टीमें ऐसी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को मजाक बना कर रख दी हैं, इन्ही टीमों में से एक टीम है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) की विजेता साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team), इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने एक बार ये टीम मात्र 30 रनों पर आलआउट हो गई थी, आइए जानते हैं ये मैच कब और कहां खेला गया और इस मैच के दौरान क्या कुछ देखने को मिला.
South Africa ने टेस्ट क्रिकेट का बना दिया था मजाक
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) के बीच ये मैच 1896 में खेला गया था. इस मैच में टेस्ट क्रिकेट का मजाक बन गया था, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने क्रिकेट को कलंकित कर दिया था. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मात्र 30 रनों पर पवेलियन की राह दिखा दी थी.
साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और इंग्लैंड की टीम के बीच ये लो स्कोरिंग मैच 13-14 फरवरी 1896 में खेला गया था, इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को 288 रनों के विशाल अंतर से मात दिया था. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज, इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने खड़े होने का साहस नही दिखा पा रहे थे. आइए आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कैसा रहा था इस मैच का हाल
साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आर्थर हिल के 43 और टॉम हेवर्ड के 30 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, इस दौरान साउथ अफ्रीका के लिए बोनर मिडलटन ने 25.4 ओवर की गेंदबाजी में 64 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया था.

इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) बल्लेबाजी के लिए उतरी तो साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही, साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ टॉमी राउटलेज ने 22 और रॉबर्ट पूरे ने 23 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर साउथ अफ्रीका की टीम 93 रन बना सकी. इस दौरान इंग्लिश गेंदबाज लोहमैन ने 15.4 ओवर में 30 रन देकर 7 विकेट हासिल किया.
इसके बाद इंग्लैंड की टीम 92 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और दूसरी पारी में 227 रन बनाए, जिसके दम पर इंग्लैंड की टीम ने 319 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका की टीम के सामने रखा, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने टेस्ट क्रिकेट को कलंकित कर दिया और मात्र 30 रनों पर आलआउट हो गई, इस दौरान एक बार फिर इंग्लैंड के गेंदबाज लोहमैन ने 8 विकेट झटके, ऐसे इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को 288 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया था.