WTC Final: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो चौथे दिन के बाद अब बेहद रोमांचक हो चुका है. वहीं इसी दिन साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच अब खत्म हो चुका है. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका की जीत के साथ खत्म हुआ.
साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 2 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत में साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने अहम भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
साउथ अफ्रीका ने WTC Final के लिए पक्की की अपनी जगह
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गये टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीत हासिल की, जिसके बाद टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में साउथ अफ्रीका के मौजूदा पोजीशन की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने अब तक इस चक्र में खेले गये 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार एवं 1 ड्रा के बाद 88 पॉइंट्स एवं 66.67 पीसीटी के साथ अधिकारिक तौर पर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) पहुंचने के लिए 2 टीमें ही दावेदार हैं. इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है. अगर भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र के बाकी बचे अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है, तो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस रेस से बाहर हो जाएगी.
हालांकि अगर इसमें से 1 मैच ड्रा होता है और 1 मैच भारतीय टीम जीत लेती है, तो भारतीय टीम को श्रीलंका के मदद की जरूरत होगी, ऐसे में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 1-0 से सीरीज जीतना होगा.
WTC Final की रेस से अधिकारिक तौर पर बाहर हुईं ये 6 टीमें
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र से अब तक कुल 6 टीमें अधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी हैं. इन टीमो में श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का नाम शामिल है. वहीं इस रेस में अब सिर्फ 2 टीमें ही बची हैं, जिनमे से कोई 1 टीम फाइनल में जगह बनाएगी, तो दुसरे का सफर खत्म हो जायेगा.
साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को हराने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. आईसीसी ने भी इसकी घोषणा कर दी है, ऐसे में अब इस चक्र से अधिकारिक तौर पर 6 टीमें बाहर हो चुकी हैं, तो 1 टीम ने फाइनल (WTC Final) में अधिकारिकतौर पर जगह बना ली है.