Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत-पाक तनाव के बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बड़ा बयान, अपने खिलाड़ियों को लेकर BCCI को दिया अल्टीमेटम

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस समय दोनों देशों के बीच वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. लगातार दोनों देशों की ओर से हमले किए जा रहे हैं. इसी कारण BCCI ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया है. आईपीएल बंद होने की स्थिति में अब सभी विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौटना चाहते हैं.

इसी बीच सभी देश के बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर नजर आए हुए हैं. इसके साथ ही लगातार अपडेट ले रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ओर से आईपीएल में खेल रहे अफ्रीकी खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया गया है.

भारत में मौजूद खिलाड़ियों के लिए साउथ अफ्रीका ने जारी किया बयान

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन के CEO एंड्रयू ब्रीट्जके ने कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य संबंधी और सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है. वो आईपीएल में सभी अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ संपर्क में हैं और उन्हें सुरक्षा रिपोर्ट से अवगत करा रहे हैं. बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को हरसंभव मदद देने का वादा किया है.

वहीं आस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भी इस मुद्दे पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड पाकिस्तान और भारत की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. वो लगातार ऑस्ट्रेलियाई सरकार, BCCI और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से नियमित सलाह और अपडेट ले रहे हैं.

पंजाब और दिल्ली मैच के दौरान हुआ ब्लैकआउटः

पाकिस्तान के भारत पर हमला करने के बाद 8 मई को धर्मशाला में आयोजित पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था. 10.1 ओवर के खेल के बाद स्टेडियम में ब्लैकआउट हुआ, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुला लिया गया था.

इस दौरान फैंस से भी घर लौटने के लिए बोल दिया गया. इस बीच BCCI की ओर एक सप्ताह के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है.

ALSO READ: IPL 2025 सस्पेंड होने के बाद BCCI ने दिया अब बड़ा अपडेट, इस दिन दोबारा शुरू होगा टूर्नामेंट

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...