sourav ganguly on Virat Kohli ICC T20 WC 24

Sourav Ganguly: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) से होगा. भारतीय टीम हर मामले में सबसे बेहतर टीम है, टीम इंडिया के साथ सब कुछ अच्छा हो रहा है सिर्फ एक विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म के अलावा, विराट कोहली इस आईसीसी टी20 विश्व कप में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमे 2 में वो खाता भी नहीं खोल सके हैं, वहीं बाकी 5 मैच मिलाकर उन्होंने 75 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 10.7 का रहा है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच से पहले विराट कोहली को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही है. इसी बीच अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली को लेकर बात की है.

Sourav Ganguly ने कहा Virat Kohli के बारे में बात मत करो

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रेसिडेंट रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कि

“विराट कोहली के बारे में बात ही मत कीजिए. वह जीवन में एक बार मिलने वाला खिलाड़ी है. विराट को ओपनिंग करते रहना चाहिए. उसने सात महीने पहले ही वर्ल्ड कप में 700 रन बनाए थे. वह भी इंसान है, कभी-कभी वह भी विफल हो जाता है और आपको इसे स्वीकार करना होगा.”

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली को राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की श्रेणी में रखते हुए कहा कि

“कोहली, तेंदुलकर, द्रविड़ जैसे लोग भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल हैं. तीन-चार मैच उन्हें कमजोर खिलाड़ी नहीं बनाते, फाइनल में उन्हें बाहर मत करिए. विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, कोई भी खिलाड़ी इस स्थिति से गुजर सकता है.”

रोहित शर्मा ने भी किया अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली को बैक

वहीं आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में धमाल मचा रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बात की. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद विराट कोहली को लेकर कहा कि

“हम कोहली की क्लास को समझते हैं, जब आप 15 साल की क्रिकेट खेल चुके हों, तो फ़ॉर्म के अधीन नहीं रह जाते हैं. संभवतः वह फ़ाइनल के लिए अपना सबसे अच्छा बचा रहे हैं, एक टीम के रूप में हम शांत रहे हैं.”

ALSO READ: “मुझे ये सब पसंद नहीं” साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ इस बात से हैं नाराज