Sourav Ganguly on Next Indian Captain: 1 जून 2024 से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने वाली है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम कागज पर बेहद ही संतुलित और मजबूत नजर आ रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि भारतीय टीम इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 अपने नाम कर सकती है.
भारतीय टीम की कमान इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में है और भारत इस बार हर हाल में टी20 विश्व कप जीतना चाहेगा, क्योंकि रोहित शर्मा का ये इस फ़ॉर्मेट में अंतिम विश्व कप हो सकता है. ऐसे में भारतीय टीम पूरी कोशिस करेगी कि इस बार का विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज से सीधे भारत आए.
Rohit Sharma के बाद कौन होगा Team India का कप्तान?
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का ये आखिरी टी20 विश्व कप होने वाला है, क्योंकि अगला विश्व कप 2 साल बाद होने वाला है और उस समय भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ विश्व कप खेलेगी ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये अंतिम टी20 विश्व कप साबित होने वाला है.
अगर रोहित शर्मा का ये आखिरी विश्व कप होगा तो भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा? अब इस सवाल का जवाब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली ने दिया है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के अगले कप्तान का नाम बताया है.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि इस समय रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के कप्तान के रूप में प्रबल दावेदार दिख रहे हैं. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस लिस्ट में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से पहले ऋषभ पंत को वरीयता दी है.
Sourav Ganguly ने ऋषभ पंत को लेकर कही ये बात
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की वकालत करते हुए कहा कि
“ऋषभ पंत एक युवा कप्तान हैं, वह समय के साथ सीखेंगे. जिस तरह से वह चोट से वापसी करते हुए पूरा सीजन खेलेंगे; हमें ऑफसीजन के दौरान संदेह था. भारतीय खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं, खासकर जब से आईपीएल 10 टीमों में स्थानांतरित हो गया है. उनके लिए बहुत खुशी की बात है कि वह पूरे सीज़न में इतना अच्छा खेलने के लिए लौटे.”
दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली ने अपने बयान में आगे कहा कि
“आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए उसे मेरी शुभकामनाएं हैं. समय के साथ, वह एक बेहतर कप्तान बन जाएगा. कोई भी पहले दिन से महान कप्तान नहीं होता है, लेकिन वह एक सहज कप्तान है, वह मैदान पर निर्णय लेता है. अधिक समय के साथ , वह बेहतर हो जाएगा.”