Sourav Ganguly: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं, उन्हें अभी हाल ही में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) घोषित पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. इसी दौरान मोहम्मद शमी चोटिल हो गये थे और लंदन से सर्जरी कराने के बाद एनसीए में अपनी चोट पर काम कर रहे हैं.
अब बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और बताया है कि वो ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर भारत के महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित हो सकते हैं. मोहम्मद शमी को लेकर सौरव गांगुली ने क्या कहा आइए जानते हैं.
Sourav Ganguly ने बताया क्यों नही मिला मोहम्मद शमी को मौका
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी को मौका न मिलने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि
“मुझे पता है कि मोहम्मद शमी टीम में नहीं हैं, लेकिन वह जल्दी ही लौटेगा, क्योंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, जो गेंदबाजी अटैक चुना गया है वो भी बहुत अच्छा है. भारत में आपको स्पिन का जलवा देखने को ज्यादा मिलता है.”
बीसीसीआई के पूर्व चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि
“चेन्नई की पिच में आपको बाउंस देखने को मिलेगा. भारत के अश्विन, जडेजा, अक्षर और कुलदीप मौजूदा समय में दुनिया के चार बेस्ट स्पिनर हैं. उनको खेलना आसान नहीं होगा. भारत में जब मैच होते हैं तो स्पिनरों का दबदबा रहता है.”
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को है ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को ऑस्ट्रेलिया दौरे का बेहद इंतजार है. सौरव गांगुली ने कहा कि
“मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार कर रहा हूं. मेरे लिए यह टीम की असली परीक्षा होगी. इसके बाद टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. ईमानदारी से कहूं तो ये दो अहम दौरे होंगे. मुझे लगता है कि बुमराह और सिराज के साथ शमी की वापसी से भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत होगा.”
वहीं सौरव गांगुली ने आगे कहा कि
“मैं उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मेरे लिए यह टीम के लिए असली परीक्षा होगी. फिर जब वे जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेंगे, ईमानदारी से कहूं तो ये दो सबसे महत्वपूर्ण दौरे होंगे. मुझे लगता है कि बुमराह और सिराज के साथ तेज गेंदबाजी विभाग और शमी के वापस आने के बाद, यह मजबूत होगा.”