Rohit Sharma and Virat Kohli
सूर्या और रोहित की कप्तानी से छुट्टी, टीम इंडिया में होंगे अब 3 कप्तान, विराट कोहली को इस फ़ॉर्मेट की कप्तानी, BCCI का नया प्लान आया सामने

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब जिताया तो रोहित शर्मा ने टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 का कप्तान बनाया. वहीं रोहित शर्मा के पास वनडे और टेस्ट की कप्तानी मौजूद है.

अब बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के युग का अंत करने के मुड में है, बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा की जगह 3 अलग-अलग फ़ॉर्मेट में 3 अलग कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया है.

Rohit Sharma और सूर्यकुमार यादव की होगी कप्तानी से छुट्टी

भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार यादव जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, टीम इंडिया ने लगातार 4 टी20 सीरीज जीती है, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इन 4 सीरीज में कुल 15 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मैच अपने नाम किया है. हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भी भारतीय टीम का टेस्ट में और वनडे में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं वनडे में भी भारत को श्रीलंका में 3 मैचों की सीरीज को 0-2 से गंवाना पड़ा था, ऐसे में बीसीसीआई अब अलग-अलग फ़ॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान के बारे में सोच रही है.

विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकती है कमान

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

क्रिकब्लॉगर की रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अलग-अलग फ़ॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाने वाली है, ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली से दोबारा टेस्ट कप्तान बनने की बात की थी, लेकिन अभी तक इस पर कुछ भी साफ नही हो सका है.

वहीं अजित अगरकर और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कहने पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. हालांकि अगर सूर्यकुमार यादव अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन को नही सुधार पाते हैं, तो न सिर्फ उनसे टीम की कप्तानी छिनी जा सकती है, बल्कि टीम इंडिया से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है.

इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बनाए जाने की बात की जा रही है. अगर ऐसा होता है, तो हार्दिक पंड्या सफेद बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के दोनों फ़ॉर्मेट में कप्तान रहेंगे, लेकिन अगर सूर्यकुमार यादव अपना प्रदर्शन सुधारने में सफल रहे तो टी20 की कप्तानी उनके पास बनी रहेगी.

ALSO READ: IND vs ENG: रोहित को लगा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में खेल रहे 16 खिलाड़ी में 2 खिलाड़ी हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर