Shubman Gill: मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान Shubman Gill के हाथों में है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट के खिलाफ संन्यास का ऐलान किया था। जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने 25 साल के युवा खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया था।
उनकी कप्तानी में जहां इंग्लैंड के खिलाफ कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, तो वहीं इस बीच तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका करियर Shubman Gill की कप्तानी में फीका पड़ गया है।
Shubman Gill के खास दोस्त ईशान किशन
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है भारत के लिए सीमित ओवरों में रनों का अंबार लगाने वाली ईशान किशन का। एक दिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक ईशान की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक है। साल 2023 के बाद से क्रिकेट के किसी भी प्रारूप का हिस्सा नहीं बने ईशान किशन इस समय शानदार फार्म में दिखाई दे रहे हैं।
जहां सबको लग रहा था कि Shubman Gill की कप्तानी में इशान किशन को मौका दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत खेल राहुल और ध्रुव संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है।
रजत पाटीदार
इस कड़ी में दूसरा नाम आता है आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम के कप्तान बनने वाले रजत पाटीदार का। उनकी कप्तानी में आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन देकर 18 साल के सुख को खत्म करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने का काम किया है। लेकिन गिल की कप्तानी में खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी वापसी को दर्ज नहीं कर पाए हैं हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है।
ऋतुराज गायकवाड़
इस कड़ी में तीसरा और आखिरी नाम आता है भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का जो एक शानदार बल्लेबाज है अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से न सिर्फ फेंस के दिलों में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है, बल्कि भारतीय टीम के लिए वह कई बार मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज कर साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है। गिल अपनी कप्तानी में गायकवाड को मौका नहीं दे पाए हैं।
साल 2023 के बाद से उन्होंने कोई वनडे नहीं खेल है लेकिन पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में उन्हें मौका मिला था।