Shubman Gill: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ खेलनी है, जिसके अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 336 रनों से अपने नाम किया.
अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है. भारतीय टीम ने 58 सालों के इतिहास में पहली बर्मिंघम में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है, इस टेस्ट मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Shubman Gill ने कहा अभी 3 मैच जीतने बाकी हैं
भारतीय टीम इस सीरीज पर 5 मैच खेलने वाली है, इसमें अभी तक 2 ही मैच हुए हैं और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. वहीं बाकी के 3 मैचों में 2 मैच जीतने वाली टीम इस सीरीज को अपने नाम करेगी. दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि
“मैच का आखिरी कैच मैंने पकड़ा. हमें खुशी है कि हमने एजबेस्टन में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अभी तीन मैच और बाकी हैं. एजबेस्टन में मिली जीत हमारे लिए अहम है क्योंकि अब लय हमारे साथ है. इस मुकाबले में जैसे हर खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से योगदान दिया है ये एक सकरात्मक पहलू है.अगर आपके अलग-अलग खिलाड़ी अपना योगदान दें तो ये किसी भी टीम को चैंपियन बना देता है.”
शुभमन गिल ने कहा जब “संन्यास लूंगा तो…”
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बतौर कप्तान ये पहला मैच जीता है. ऐसे में उन्होंने कहा कि जब मै संन्यास लूँगा तो भी ये मैच मेरे लिए सबसे उपर रहेगा. शुभमन गिल ने कहा कि
“ये जीत मैं हमेशा याद रखूंगा. मुझे लगता है कि जब मैं रिटायर हो जाऊंगा, तो ये मेरी यादगार जीत में सबसे ऊपर होगी.”
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस दौरान आगे कहा कि
“पिछले 6-8 महीने में हमें पता चला है कि एक टेस्ट जीत हासिल करना कितना मुश्किल होता है.खासतौर पर एजबेस्टन में, जहां हम एक भी टेस्ट नहीं जीते थे. मुझे पूरी टीम पर गर्व है. हमने पहले ही दिन बात की थी कि जीत के लिए सबको योगदान देना होगा, खासतौर पर इंग्लैंड में, अच्छी बात ये है कि सबने अपना योगदान दिया है.इस टेस्ट में मेरे लिए सबसे खास बात सिराज की कैच रही.”