Shubman Gill: भारतीय टीम (Team India) का मुकाबला आज जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने गेंदबाजी किया, लेकिन सभी की उम्मीदों के मुताबिक़ भारतीय बल्लेबाज आज कुछ खास नहीं कर सके. अभी हाल ही में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का खिताब जीता, लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लगातार 12 मैच जीतने के सिलसिले को कायम नही रख सके और मैच को 13 रनों से गंवाकर भारतीय फैंस के उम्मीद को तोड़ दिया.
भारतीय टीम के लिए ये मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं है और भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी टीम इंडिया की इस हार से बेहद खफा हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच हारने के बाद जो कहा वो आइए जानते हैं.
Shubman Gill ने इन्हें ठहराया भारत की हार के विलेन
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि
“मैच में पारी के आधा खत्म होने तक हमने पांच विकेट खो दिए थे. अगर मैं अंत तक क्रीज पर टिका रहता तो अच्छा होता. मैं जिस तरह से आउट हुआ और मैच जिस तरह से आगे बढ़ा उससे मैं बहुत निराश हूं. हमारे लिए थोड़ी उम्मीद थी, लेकिन 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अगर आपका 10वें नंबर का बल्लेबाज मैदान पर हो तो आपको पता चल जाता है कि कुछ गड़बड़ है.”
वहीं टीम की कमियां गिनाते हुए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने आगे कहा कि
“हमने समय लेने और अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने की बात की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हमने जो स्टैंडर्ड सेट किया है उसके हिसाब से नहीं खेल सके. सभी थोड़े फंसे हुए लग रहे थे.”
Shubman Gill और वाशिंगटन सुंदर के अलावा सभी रहे फ्लॉप
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 115 रन ही बनाने दिया. भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया, रवि बिश्नोई ने 4 विकेट झटके तो वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट झटके.
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो सिर्फ शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ही 20 रनों के आंकड़े को पार कर सके. बाकी के बल्लेबाजों में आवेश खान ने 16 रन बनाए, इसके अलावा कोई और बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सका और भारत ने मैच 13 रनों से गंवा दिया.