Shubman Gill PC ZIM

Shubman Gill: 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत (Team India) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) के बीच खेला गया. जहां आज एक बार फिर टॉस जीतकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (IND vs ZIM) ने कप्तान शुभमन गिल के 66 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 182 रन बनाए, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 159 रन ही बना सकी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 23 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया.

जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. हालांकि लगातार 2 मैचों में जीत के बाद भी कप्तान शुभमन गिल खुश नहीं हैं. भारतीय टीम के जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जो कहा वो आइए जानते हैं.

Shubman Gill ने जीत के बाद कही ये बात

भारतीय टीम के नये नवेले कप्तान शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में 100 रनों से जीतने और फिर दूसरे मैच में 23 रनों से जीतकर भी खुश नहीं हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में मिली जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि

“विकेट पर गेंद रूक रूक कर आ रही थी जिससे लेंथ गेंद पर हिट करना आसान नहीं था.”

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगे कहा कि

“हम लेंथ गेंद पर भी हिट करना चाहते थे. हम सभी जानते हैं कि अगर विकेट से मदद मिलती है तो यह गेंदबाजों के लिए ही होगी. पर जीत में हर किसी ने योगदान दिया, सलामी बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने सभी का योगदान है.”

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी जिम्बाब्वे के सामने गरजे

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत किया. दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिया और पहले ही विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने रनगति को तेज किया और भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को भारतीय गेंदबाजों ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जिम्बाब्वे ने अपने शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 39 रनों पर गंवा दिया था. हालांकि अंत में डायोन मायर्स और क्लाइव मैडेंडे ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने 6वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन ये रन जिम्बाब्वे के लिए काफी नहीं थे और जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 159 रन ही बना सकी.

ALSO READ: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 में 23 रनों से रौंद कर सीरीज में 2-1 से बनाई, चमके ये 2 भारतीय खिलाड़ी