Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) से होना है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले इस मैच में टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतते हैं, तो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
अब इस पर भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चुप्पी तोड़ी है कि क्या सच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टूर्नामेंट का फाइनल जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
शुभमन गिल ने बताया Rohit Sharma कब करेंगे संन्यास का ऐलान?
भारतीय टीम के उपकप्तान बीते कल न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद हुए इस दौरान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है. शुभमन गिल ने इस दौरान कहा कि
‘फाइनल से पहले मैच जीतने पर बातचीत हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी कैसे जीतें, इसपर बातचीत हुई है. टीम के साथ या मेरे साथ रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कोई बात नहीं हुई. मुझे लगता भी नहीं है कि रोहित शर्मा संन्यास के बारे में सोच रहे होंगे. मैच खत्म होने के बाद ही वो अपना फैसला लेंगे. फिलहाल तो कोई बात नहीं हुई.’
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब 38 साल के हो चुके हैं और 2 साल बाद जब आईसीसी विश्व कप 2027 खेला जाएगा तब रोहित शर्मा 40 साल के हो चुके होंगे, ऐसे में उनके लिए मुश्किल होगा, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे या नही?
टॉस हारने और फाइनल में जीतने पर बोले शुभमन गिल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब तक लगातार 12 मैचों में टॉस हार चुके हैं. ऐसे में जब शुभमन गिल से पूछा गया कि अगर भारतीय टीम ने टॉस गंवा दिया तो टीम इंडिया की रणनीति क्या होगी. इस पर शुभमन गिल ने कहा कि
‘हम हर चीज के लिए तैयार हैं. हम बैटिंग की प्रैक्टिस करते हैं चाहे वो पहले करनी पड़े या बाद में. ऐसे ही गेंदबाज भी तैयारी करते हैं. मैं बस फाइनल मैच में खुद को थोड़ा ज्यादा वक्त देना चाहता हूं.’
वहीं शुभमन गिल ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में जीतने पर कहा कि
‘जो टीम फाइनल में दबाव को अच्छे से हैंडल करेगी, जीत उसी की होगी. भारत की मौजूदा टीम में बेस्ट बैटिंग लाइनअप है. पहले बैटिंग लाइनअप कम होने से दबाव रहता था, लेकिन अब रोहित, विराट जैसे खिलाड़ी हैं. श्रेयस अय्यर कमाल फॉर्म में है. हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल भी टीम में हैं.’
‘जो टीम फाइनल में दबाव को अच्छे से हैंडल करेगी, जीत उसी की होगी. भारत की मौजूदा टीम में बेस्ट बैटिंग लाइनअप है. पहले बैटिंग लाइनअप कम होने से दबाव रहता था, लेकिन अब रोहित, विराट जैसे खिलाड़ी हैं. श्रेयस अय्यर कमाल फॉर्म में है. हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल भी टीम में हैं.’