Posted inक्रिकेट, न्यूज

शुभमन गिल वनडे टीम के नए कप्तान, रोहित-कोहली की छुट्टी, विश्वकप के लिए सामने आई 15 सदस्यीय भारतीय टीम

शुभमन गिल वनडे टीम के नए कप्तान, रोहित-कोहली की छुट्टी, विश्वकप के लिए सामने आई 15 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल वनडे टीम के नए कप्तान, रोहित-कोहली की छुट्टी, विश्वकप के लिए सामने आई 15 सदस्यीय भारतीय टीम

टीम इंडिया ने हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम के साथ इंग्लैंड में जो कारनामा कर दिखाया है उसके बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद होंगे। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-2 से ड्रा कराकर इंग्लैंड में ही जाकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की परीक्षा ले ली। तो दूसरी ओर टीम इंडिया को लेकर साल 2027 में होने वाले विश्वकप की तैयारी चालू कर दी है।

कहा जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस टूर्नामेंट में शामिल होने की संभावना कम है। अगर विराट और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेते हैं तो उनके बिना टीम इंडिया कैसी रहेगी और कप्तानी का भार किसके कंधों पर होगा इसको लेकर ही टीम इंडिया में विचार-विमर्श का दौर जारी है।

वनडे विश्वकप के कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडियाः

रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। अब दोनों केवल एक ही फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित और विराट कोहली के 2027 विश्वकप में शामिल होने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में इनके स्थान पर किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए इसको लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी से ही माथापच्ची शुरू हो गई है।

फिटनेस बनेगी चिंता का सबबः

2027 विश्वकप के दौरान ये दोनों ही खिलाड़ी 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए फिटनेस बरकरार रख पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहे है। अब कहा जा रहा है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों से विजय हजारे ट्राफी में खेलने के लिए कहा जाएगा। अगर ये दोनों खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में भाग नहीं लेते हैं तो अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज इनके लिए आखिरी सीरीज हो सकती है।

शुभमन गिल बनेंगे टीम के नए कप्तानः

अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्वकप में भाग नहीं लेते हैं तो शुभमन गिल के रूप टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान की ताजपोशी हो सकती है, क्योंकि वे इंग्लैंड में अपनी नेतृत्वक्षमता को दिखा चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के रूप में उन्हें देखा जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर को टीम के उप-कप्तान के रूप में देखा जा सकता है।

ये हो सकती है टीम(संभावित)

शुभमन गिल(कप्तान), संजू सैमसन,श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

ALSO READ:IND vs AUS: रोहित-विराट-श्रेयस अय्यर की एक साथ वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...