Team India New test Captain
टीम इंडिया को मिल गया नया टेस्ट कप्तान? 25 साल का ये युवा खिलाड़ी संभालेगा भारतीय टीम की कमान

टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद चयनकर्ताओं को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नया कप्तान ढूंढना बड़ा सिर दर्द वाला काम बना हुआ है। भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने की रेस में वैसे तो कई बड़े दावेदार शामिल हैं, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) की पहली पसंद 25 साल का यह युवा खिलाड़ी बना है।

माना जा रहा है कि बीसीसीआई बड़ा फैसला लेते हुए इस खिलाड़ी को भारत (Team India) का अगला टेस्ट कप्तान बन सकती है। कौन है यह खिलाड़ी लिए डालते हैं एक नजर।

25 साल का युवा खिलाड़ी बनेगा Team India का अगला कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक की सिलेक्ट अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी बीसीसीआई के अधिकारियों से मुलाकात के बाद ही पक्की हो पाएगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गिल बीसीसीआई की पहली पसंद बने हुए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम (Team India) का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) का चरण शुरू हो जाएगा। ऐसे में युवा खिलाड़ी को नया कप्तान बनाए जाने का विचार किया जा रहा है।

शुभमन गिल झेल सकते हैं कप्तानी का दबाव

हालांकि सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर भी सामने आई है कि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बयान देते हुए बताया है कि

“आदर्श रूप से आप एक ऐसे खिलाड़ी को ही कप्तान बनना चाहते हैं। जो सीरीज के सभी मुकाबले खेल सके। शुभमन अभी आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं और साबित कर चुके हैं कि वह अपने कंधों पर कप्तानी का दबाव खेल सकते हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। गिल कप्तान और एक बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छा खेल दिखाया है। वह टीम को नई ऊंचाइयों तक भी ले जा सकते हैं।”

शुभमन गिल के टेस्ट करियर आंकड़े

बात अगर भारतीय टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज गिल के टेस्ट करियर की करें तो अब तक इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 35.0 की औसत के साथ 1893 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। उनके बल्ले से अब तक पांच शतक और 7 अर्धशतक लगे हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस खिलाड़ी के लिए ज्यादा अच्छी साबित नहीं हुई थी। वह सिर्फ पांच पारियों में 93 रन बनाने में कामयाब हुए थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बीसीसीआई भारत के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर किस खिलाड़ी के नाम की मोहर लगाती है।

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जिन्हें रोहित शर्मा की जगह इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता है टीम इंडिया में मौका