भारतीय टीम (Team India) इस समय न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दौर पर जाएगी। जहां टीम इंडिया (Team India) को उनकी सरजमीं पर 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस बीच टीम इंडिया के सेलेक्शन और कोचिंग स्टाफ के साथ एक लॉबी काम कर रही है। जो कुछ खिलाड़ी को लगातार खराब फॉर्म के बाद मौके दिए जा रहे हैं और एक खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं।
हर सीरीज में फ्लॉप हो रहा ये Team India के ये खिलाड़ी फिर भी मिल रहा मौका
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी का नाम शुभमन गिल (Shubman Gill) है। जो इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम (Team India) का हिस्सा हैं, जबकि वें अब तक दोनों टेस्ट मैचों की चार पारियों में अब तक कुछ खास नही कर पाए हैं, इसके पहले बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ सीरीज में भी सिर्फ 1 पारी में उनके बल्ले से रन निकले थे। इसके बाबजूद उन्हें लगातार मौका मिल रहा है।
इसके अलावा उन्हें टी20 क्रिकेट में भी लगातार टीम के द्वारा मौके दिए जा रहे हैं, जबकि अब तक वें टी20 क्रिकेट में अपनी गहरी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
शुभमन गिल के अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में बेहद ही ख़राब रहा है। 25 साल के शुभमन गिल ने अब तक अपने करियर में कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.52 की ख़राब औसत के साथ 1492 रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।
शुभमन गिल के अगर टी20 करियर पर नजर डालें तो टी20 क्रिकेट में उन्होंने 29 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट के साथ 19 मैचों में 505 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।
शुभमन गिल की वजह से खतरे में ऋतुराज गायकवाड़ का करियर
दूसरी ओर भारतीय टीम (Team India) के ईद ग्रिद एक ऐसा खिलाड़ी घूम रहा है, जो लगातार अपने बल्ले से जमकर रन बरसा रहा है। यह खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), जिन्हें जब भी मौका मिला है, तब तब उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी में एशियन गेम्स में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल भी दिलाया। इसके अलावा बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
गायकवाड़ के अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अब तक खेले 23 टी20 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 633 रन बनाए हैं। वहीं 6 वनडे मैचों में उन्होंने 19 की औसत से 115 रन बनाए हैं। गायकवाड़ ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन इन सबके बाबजूद उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है।