Shubman Gill: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जायेगा. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो गई है, वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए जल्द ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा होगी.
इस सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पुरे टी20 सीरीज से बाहर होंगे, आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.
इस वजह से Shubman Gill नही होंगे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा
बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस टी20 सीरीज के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज के पहले कई स्टार भारतीय खिलाड़ियों को जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे, उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) का वर्कलोड मैनेज करने के लिए बीसीसीआई नहीं चाहती है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 सीरीज का हिस्सा हों, ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के बाद वो टीम इंडिया का साथ छोड़कर घर लौटेंगे और उसके बाद न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे.
शुभमन गिल की जगह अभिषेक शर्मा होंगे टी20 सीरीज में ओपनर
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा की अब शुभमन गिल के जगह बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में जगह मिल सकता है. शुभमन गिल की जगह अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई अधिकारिक पुष्टि बीसीसीआई की तरफ से नही हुई है.
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के लिए सिर्फ भारतीय टीम की घोषणा नही की है, अगर शुभमन गिल को टी20 टीम में जगह देना होगा तो बीसीसीआई उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दे सकता है.