भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम के साथ टेस्ट मुकाबले खेल रही है। इस सीरीज को खत्म करने के बाद टीम को बांग्लादेश के साथ सफेद गेंद की सीरीज खेलनी थी, लेकिन दोनों देशों के बीच खराब राजनितिक कारणों के कारण इस दौरे को रद्द कर दिया है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि अब भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज श्रीलंका के साथ खेलने वाली है।
इस सीरीज में 3 मैचों की T20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने इस दौरे के लिए अभी न तो शेड्यूल का ऐलान किया है और न ही टीम का। भारतीय टीम के चयनकर्ता इस सीरीज के लिए टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट तैयार करने में लगे हुए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले इस सीरीज के लिए अब तक शेड्यूल का ऐलान नही किया गया है, लेकिन जल्द ही इस सीरीज का ऐलान किया जा सकता है। भारत और श्रीलंका के बीच ये सीरीज अगस्त 2025 में प्रस्तावित है।
सूर्या की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की T20 सीरीज अगस्त 2025 में खेली जा सकती है। T20 फॉर्मेंट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम कि कमान युवा और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई थी। सूर्यकुमार यादव कि कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है और हर मैच में जीत हासिल कि है लेकिन मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर है।
जिसका कारण है कि IPL 2025 सीजन में मैच खेलते समय खिलाड़ी के चोट लग गई थी। जिसकी हाल ही में खिलाड़ी ने सर्जरी कराई है। अभी सर्जरी कराने का कारण है कि आने वाले समय में भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेने हैं और तक तब सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। यह कारण है कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में खिलाड़ी का टीम में शामिल होना मुश्किल है।
श्रीलंका में भारत को मिलेगा नया कप्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी थी, जिसमें भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया था। इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन देखने के बाद T20 प्रारुप में टीम के कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही दी जाती है। लेकिन अब उनकी सर्जरी के कारण श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों कि T20 सीरीज में टीम के कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है।
दरअसल मौजूदा समय में गिल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें टीम काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाती हुई नजर आ रही है। इसी के साथ ही मीडिया रिपोर्ट कि माने तो BCCI बहुत जल्द गिल को क्रिकेट के तीनों फॉर्मोंटों में टीम कि कमान सौंपने वाली है। जिसके लिए वह लगतार विचार करने में लगे हुए हैं।
उप कप्तान के लिए इस खिलाड़ी को किया जाएगा नियुक्त :
कप्तान के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम के उप कप्तान कि बाद करें तो इस पद के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ता अक्षर पटेल को चुन सकते हैं।
दरअसल अक्षर पटेल को BCCI ने इस साल के शुरुआत में ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में टीम के उप कप्तान पद के लिए नियुक्त किया गया था।
इसी के साथ ही IPL 2025 सीजन में भी अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स कप्तानी करते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी कि कप्तानी में दिल्ली ने इस सीरीज काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि BCCI उप कप्तान पद के लिए इस खिलाड़ी को चुन सकती हैं।