आईपीएल 2025 के बीच ही भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को कमान सौंपी गई थी। हाल ही में इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सीरीज को 2-2 से ड्रा कराकर उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता का कुशल उदाहरण पेश किया। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने दावा किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को वनडे प्रारूप का भी कप्तान बनाया जाएगा।
हालांकि इंग्लैंड दौरे से पहले जब शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम (Team India) की कमान सौंपी गई थी तो ये बात किक्रेट के कई दिग्गजों को रास नहीं आई थी। इस दौरान ये कहा जा रहा था कि सीनियर क्रिकेटरों के अनुभव को नजरअंदाज कर गिल को कप्तान बनाया गया है, जोकि सही नहीं हैं। शुभमन गिल ने अपने पहले ही दौरे में इन आशंकाओं को दूर कर दिया है। इस सीरीज में उन्होंने सर्वाधिक 754 रन बनाए।
Team India के वनडे की कप्तानी के लिए तैयार हैं शुभमन गिल
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड में सीरीज ड्रा कराने वाली टीम इंडिया (Team India) और कप्तान शुभमन गिल की तारीफ में कसीदे पढ़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा,
अब शुभमन को वनडे की भी कप्तानी मिलेगी, क्योंकि हमें ये नहीं पता कि रोहित शर्मा कितने समय तक कप्तान बने रहेंगे। गिल तैयार है। वे सफेद गेंद क्रिकेट (वनडे-टी 20) में रन बनाते हैं। उन्होंने टेस्ट में कप्तान के रूप में अच्छा प्रर्दशन किया और टीम को फ्रंट से लीड किया।
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान खुद को किया साबित
मोहम्मद कैफ ने कहा,
“जब आप किसी दौरे पर युवा टीम के साथ जाते हैं, तो आपको दो काम करने होतें हैं। पहला खुद रन बनाना और दूसरा बतौर कप्तान अच्छा प्रर्दशन करना। उन्होंने दोनों में ही परिपक्वता दिखाई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि गिल ने बतौर कप्तान के रूप में मिले मौके को दोनों हाथों से लपका। जब वे कप्तान बनें, तो क्रिकेट के कई दिग्गजों ने सवाल उठाए। कई लोगों ने इस दौरान कहा कि आखिरकार उन्हें कप्तान क्यों बनाया गया। खासकर उनके टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में बात की गई लेकिन अब सबकुछ पीछे टूट गया है।”
Rohit Sharma दो फॉर्मेट से ले चुके हैं संन्यास
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 जीताते ही विराटन कोहली और रविंद्र जडेजा के साथ संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं इसके बाद आईपीएल 2025 के बीच रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के साथ ही संन्यास का ऐलान कर दिया।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के कुछ दिन बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।