Shubman Gill Post Match IND vs ZIM

Shubman Gill: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आज बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया.

अभिषेक शर्मा ने जहां शतकीय पारी खेली, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. हालांकि रिंकू सिंह ओवर खत्म होने की वजह से 48 रन ही बना सके. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 100 रन पहले ही आलआउट हो गई और भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया. इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस पर बात की, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.

Shubman Gill ने बताया क्या अगले मैच में होगा टीम में बदलाव?

जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच पर बात की और कहा कि

“बहुत खुश हूं, दोबारा जीत की लय में लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. अभिषेक और रुतु ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, विशेषकर पावरप्ले में गेंद घूम रही थी, यह आसान नहीं था, लेकिन अभिषेक और रुतु ने शानदार ढंग से पारी बनाई. कल, यह दबाव को संभालने में सक्षम नहीं होने के बारे में अधिक था, यह एक युवा पक्ष है और उनमें से कई अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए नए हैं.”

अगले मैच में टीम में बदलाव को लेकर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि

“पहले गेम में दबाव होना वास्तव में अच्छा था और हम जानते थे कि इस गेम में क्या होने की उम्मीद है. हमें अभी तीन मैच खेलने हैं और हम उनका इंतजार कर रहे हैं. विकल्प न होने की बजाय अधिक विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है.”

क्या हुआ आज के मैच में?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की शतकीय, ऋतुराज गायकवाड़ की अर्द्धशतकीय और रिंकू सिंह के 22 गेंदों में 48 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत 234 रन बनाए.

भारत द्वारा दिए गये इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के तरफ से ओपनर बल्लेबाज वेस्ले मधेवी, ल्यूक जोंगवे और ब्रायन बेनेट ही 20 रनों के आंकड़े को पार कर सके. जिम्बाब्वे के 7 बल्लेबाजों में से 3 तो खाता भी नहीं खोल सके वहीं 4 बल्लेबाज 5 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके. अंत में भारत ने 100 रनों से ये मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.

ALSO READ: 6 6 6 6 4 4 4 4.. जिम्बाब्वे के खिलाफ जमकर गरजे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पिछले मैच की हार का लिया बदला, जिम्बाब्वे को 100 रनों से दी मात