चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए चोट मुसीबत बनी हुई है. भारतीय टीम की मौजूदा वक्त में मिल रही शर्मंनाक हार के बाद BCCI की मीटिंग भी चल रही है. लम्बे समय बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोज होना है, जिसे पाकिस्तान होस्ट कर रहा है. और अब भारतीय टीम के सारे मुकाबले दुबई के मैदान में खेले जाने है.
भारत के पास 2013 के बाद अब एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर कर भारत इतिहास रचना चाहेगी. भारत के मुकाबले 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा. हालाँकि भारत के लिए लिए मुसीबतें बढ़ चुकी है चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के सबसे बड़े मैच विनर बुमराह चोटिल चल रहे है.
चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस उपकप्तान
BCCI की मीटिंग चल रही है इन्ही में मीटिंग में टी20 सीरीज में शुभमन गिल उपकप्तानी छीन ली गयी है ऐसे में वनडे मैच के लिए भारतीय टीम को नए उपकप्तान मिल सकते है. और वह श्रेयस अय्यर हो सकते है अय्यर की कप्तानी में हाल ही में घरेलु क्रिकेट में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती. और अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में गिल के बाद ODI में श्रेयस की टीम इंडिया में एंट्री होते ही उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है. श्रेयस मौजूदा समय में बहुत ही घातक फॉर्म में है और टीम इंडिया में अब उनको मौका मिलना तय है.
केएल-संजू नहीं नहीं ये 2 खिलाड़ी विकेटकीपर
केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में चयन होने की संभावनाए तो है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के चयनकर्ता उनको बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल कर सकते है. वही संजू सैमसन का पत्ता कटना तय हो चुका है. संजू ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी एम् हिस्सा नहीं लिए जिसके वजह से उनका चयन अब मुश्किल हो चुका है वही BCCI जिन 2 नाम पर विकेटकीपिंग के लिए विचार कर रही है वह है ऋषभ पंत और दूसरा नाम ध्रुव जुरेल का है जो दूसरे विकेटकीपर बन सकते है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के संभावित 17 खिलाड़ी के नाम
रोहित शर्मा(कप्तान), श्रेयस अय्यर(उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती