भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. यह सीरीज में कोच गौतम गंभीर के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम का यह साल ODI सीरीज में बेहद ही निराशाजनक रहा है. गौतम गंभीर के कोच बनते रोहित की कप्तानी में पूरे स्टार खिलाड़ी से सजी भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथो सीरीज गंवानी पड़ी. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास यह अंतिम मौका होगा जब भारतीय टीम अपनी तैयारी वनडे फ़ॉर्मेट में कर सकती है. भारत-इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच के लिए इंग्लैंड भारत दौरा करेगी.
श्रेयस-तिलक की चमकी किस्मत
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को BCCI ने सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया जब उन्होंने रणजी खेलने से मना किया अब वह घरेलु क्रिकेट में जबरदस्त वापसी कर चुके है. उन्होंने आईपीएल अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया बाद उन्होंने रणजी में अपनी टीम को चैंपियन बनाया सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को चैंपियन बनाया.
अब वह विजय हजारे 50 ओवर के मैच में जाकर बल्ले से रन बना रहे है. उन्होंने महज 55 गेंद में 114 रन जड़े ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस का खेलना पक्का है. वही हाल ही टी20 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने जबरदस्त पारी खेली शतक भी बैक टू बैक जड़ा. टीम इंडिया में उनको ODI सीरीज में भी चयन कर सकते है.
केएल राहुल समेत इन खिलाड़ियों की ODI सीरीज में वापसी
भारत-इंग्लैंड के बीच 3 ODI मैच के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल जो मौजुदा समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है उनको इंग्लैंड के खिलाड़ भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है. हालाँकि केएल राहुल का अंतिम वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच बेहतरीन प्रदर्शन नहीं रहा था लेकिन अब वह एक बार फिर फॉर्म में नजर आ रहे है. केएल की इस सीरीज में एंट्री हो सकती है. वही कुलदीप यादव इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए थे. उनको भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर