Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में 19 अगस्त को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा चूका है. एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल (Shreyas Iyer and Yashasvi Jaiswal) जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2025) और आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में माना जा रहा था कि एशिया कप 2025 में उनकी जगह पक्की है, लेकिन अंतिम समय में उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. इसके बाद श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर (Santosh Iyer) ने बीसीसीआई पर अपनी भड़ास निकाली है.
Shreyas Iyer के पिता ने BCCI पर निकाली अपनी भड़ास
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पिता संतोष अय्यर ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किए जाने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बीसीसीआई पर अपनी भड़ास निकाली है. श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने इस दौरान कहा कि
“मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी-20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा. वह आईपीएल में साल दर साल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तक, और वह भी एक कप्तान के रूप में उन्होंने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने के लिए अपनी कप्तानी की और इस साल पीबीकेएस को फाइनल तक भी पहुंचाया.”
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पिता ने इस दौरान आगे कहा कि
“मैं यह नहीं कह रहा कि मेरे बेटे को भारतीय कप्तान बना दिया जाए, लेकिन कम से कम उन्हें टीम में तो जगह मिलनी चाहिए. हालांकि, मैं आपको बता दूं कि अगर उन्हें भारतीय टीम से बाहर भी कर दिया जाए, तो भी उनके चेहरे पर कोई नाराजगी नहीं दिखती. वो बस यही कहते हैं. ‘मेरा नसीब है! अब तुम कुछ नहीं कर सकते.’ वो हमेशा शांत और संयमित रहते हैं. वो किसी पर दोष नहीं मढ़ते. अंदर ही अंदर, वो स्वाभाविक रूप से निराश हैं.”
श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में रहा है बेहद शानदार
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत के लिए अंतिम बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, अब तक श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 51 टी-20 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 30.66 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट के साथ 1104 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैच में 48.60 की औसत के साथ 243 रन बनाए थे.
आईपीएल 2025 में भी श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. आईपीएल 2025 के 17 मैचों में 50.33 की औसत के साथ श्रेयस अय्यर ने 604 रन बनाए हैं.