Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, इसके बाद इन दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी. भारतीय टीम (Team India) का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले और श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शिकस्त के बाद ये अंतिम वनडे सीरीज है.
भारतीय टीम (Team India) के लिए ये मैच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ आराम दिया जायेगा, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी होगी.
श्रेयस अय्यर की होगी वनडे Team India में वापसी
भारतीय टीम (Team India) के मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है. श्रेयस अय्यर को अंतिम बार श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया में मौका दिया गया था. उसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर बैठे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके सभी को अपना दीवाना बना लिया है.
श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश की, इस दौरान उनके बल्ले से शतकीय पारियां भी निकलीं. श्रेयस अय्यर के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है.
श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 49.28 की बेहतरीन औसत से 353 रन बनाए थे, वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में श्रेयस अय्यर के बल्ले से 325 रन निकले. इस दौरान उन्होंने दोनों टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शतकीय पारियां भी खेली थी.
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की भी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है, इसके अलावा हार्दिक पंड्या भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे से टीम इंडिया में वापसी करेंगे.
इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी
भारतीय टीम (Team India) से कई खिलाड़ियों की छुट्टी भी तय मानी जा रही है, जिसमे मोहम्मद सिराज का नाम सबसे उपर है. मोहम्मद सिराज ने पिछले कुछ समय से हर फ़ॉर्मेट में बेहद निराश किया है, ऐसे में अगर अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी टीम इंडिया में जगह बनाते हैं, तो मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, क्योंकि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम में वापसी करते नजर आयेंगे.
वहीं केएल राहुल को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है, उनकी जगह ईशान किशन को बतौर बैकअप विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है, क्योंकि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. वहीं संजू सैमसन को भी वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
शिवम दुबे को भी भारतीय टीम से बाहर किया जाना तय माना जा रहा है, क्योंकि पिछली 5 पारियों में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 3 विकेट ही गेंद से झटके हैं, तो बल्ले से वो सिर्फ 0, 9, 63 नाबाद और 17 रन ही बना सके हैं, जो चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में जगह दिलाने के लिए काफी नही है.