भारत का यह गेंदबाज तोड़ेगा शोएब अख्तर की 161.3 kmph स्पीड वाली गेंद का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ठोक दिया दावा, भारतीय टीम का भी है हिस्सा
भारत का यह गेंदबाज तोड़ेगा शोएब अख्तर की 161.3 kmph स्पीड वाली गेंद का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ठोक दिया दावा, भारतीय टीम का भी है हिस्सा

Shoaib Akhtar record: क्रिकेट के मैदान पर हर रोज नए रिकार्ड्स बनते हैं। कभी कोई खिलाड़ी क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर नया रिकॉर्ड बनाता है। एक के बाद एक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने वाले गेंदबाज भी रिकॉर्ड्स की इस लिस्ट में शामिल होते हैं। बात दुनिया में सबसे तेज गेंद डालने वाले रिकॉर्ड की करें तो अब तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब (Shoaib Akhtar) के नाम पर है।

Shoaib Akhtar ने 2003 में वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद की थी। यह रिकॉर्ड कोई भी खिलाड़ी आज तक नहीं तोड़ पाया। क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी भी है। जिसने कई बार 150 के आंकड़े को पार किया है।

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का रिकॉर्ड तोड़ सकता है यह खिलाड़ी

पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक कोई भी गेंदबाज तोड़ने में सफल नहीं हुआ। लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जो इस रिकार्ड को तोड़कर अपने नाम कर सकता है। दरअसल यह गेंदबाज भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव है। मयंक बचपन से ही जेट विमान, रॉकेट और सुपर बाइक की स्पीड से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उनकी हाई स्पीड खिलाड़ी को काफी ज्यादा रोमांचित करती थी। बता दे की मयंक ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ एक मुकाबले में 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए थे।

मयंक को देख बल्लेबाजों को आते हैं पसीने

156 की में प्रति घंटे की रफ्तार पर गेंदबाजी करने वाले मयंक को देख मैदान में बल्लेबाजों को पसीने आ जाते हैं। मयंक यादव की यॉर्कर को खेल हर किसी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन साबित होता है। ऐसे में मयंक यादव अगर अपनी गति पर और ज्यादा काम करते हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे

मयंक यादव भारतीय टीम का हिस्सा

बात अगर मयंक यादव की क्रिकेट करियर की करें तो खिलाड़ी ने अभी तक तीन T20 मैच खेले हैं। जहां पर वह 83 रनों पर 4 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। वहीं आईपीएल में लखनऊ की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने चार मैच खेलते हुए 73 रनों के देकर 7 विकेट लिए हैं। बता दे कि अंतरराष्ट्रीय करियर में मयंक का अभी तक वनडे और टेस्ट में डेब्यू नहीं हुआ है।

ALSO READ:IPL 2025: 3 खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, अब हार हाल में कोच गंभीर करायेंगे टीम इंडिया में वापसी, डेब्यू के बाद दुबारा नहीं मिला मौका