Shoaib Akhtar: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अब भारत की जीत के साथ खत्म हो चूका है. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का सामना फाइनल में हुआ था, जहां न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्द्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 251 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने 6 गेंद पहले ही मैच को अपने नाम कर लिया. इसके बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी के साथ जमकर जश्न मनाया. अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी भड़ास निकाली है.
भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भड़के Shoaib Akhtar
भारतीय टीम ने जब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता तो उस दौरान कोई भी पाकिस्तानी वहां मौजूद नही था. पीसीबी के तरफ से कोई भी ऑफिसियल वहां मौजूद नही था. पीसीबी की ये हरकत पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को पसंद नही आया. भारत की जीत के बाद शोएब अख्तर ने कहा कि
“भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. मैंने एक अजीब चीज देखी है. यहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि नहीं था. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा था. और यहां पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि नहीं था. यह मेरी समझ से परे है.”
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस दौरान आगे कहा कि
“कोई भी ट्रॉफी का प्रतिनिधित्व करने क्यों नहीं आया? और कोई भी इसे देने क्यों नहीं आया? यह मेरी समझ से परे है. इसके बारे में सोचिए. यह एक विश्व मंच है. आपको यहां होना चाहिए था. लेकिन दुख की बात है कि मैं वहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी भी सदस्य को नहीं देख पाया. इसकी मेजबानी हम कर रहे हैं और फिर भी वहां कोई नहीं है. इसके बारे में सोचिए. मुझे यह देखकर बहुत दुख हो रहा है.”
रोहित शर्मा की पारी बनी भारत के जीत की वजह
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्द्धशतक की बदौलत 50 ओवरों में 251 रन बनाया. इस दौरान न्यूजीलैंड को रचिन रविंद्र की तरफ से जोरदार शुरुआत मिली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार किया और कीवी टीम मात्र 251 रन ही बना सकी.
इसके बाद रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेलकर रन-चेज़ की धमाकेदार शुरुआत की, इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल की विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आई, लेकिन इस दबाव को केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम को मैच में वापस नही आने दिया.