TEAM INDIA SHIVAM DUBE ICC T20 WORLD CUP 2024

Shivam Dube, ICC T20 World Cup 2024, Team India: टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए बिगुल बज चुका है। बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है, जबकि टीम का उप कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चार स्पिनर के साथ तीन आलराउंडर को जगह मिली है, लेकिन अब भारतीय टीम (Team India) 25 मई के पहले एक बड़ा बदलाव करने जा रही है।

टीम इंडिया से एक खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है, जिसके बाद एक नए युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। आईए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।

Shivam Dube हो सकते हैं Team India से बाहर

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह हैं शिवम दुबे (Shivam Dube), जिनका चयन जब से भारतीय टीम में हुआ है, तब से उनका बल्ला लगातार शांत रहा है। आरसीबी के खिलाफ अहम मैच में शिवम दुबे (Shivam Dube) 15 गेंद में महज 7 रन बना सके हैं। उनकी ये धीमी पारी सीएसके के प्लेऑफ से बाहर रहने का अहम कारण भी रही।

वहीं पिछले 5 मैचों में शिवम दुबे (Shivam Dube) बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और 2 बार शून्य पर आउट होते हुए सिर्फ 39 रन बना सके हैं। वहीं इसके पहले उन्होंने आईपीएल में 300 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसके कारण उन्हें टीम में जगह मिली थी। लेकिन अब इस फ्लॉप शो के बाद अजित अगरकर उन्हें विश्व कप टीम से ड्रॉप कर सकते हैं।

शंशाक सिंह को मिल सकता है मौका

शिवम दुबे की जगह पंजाब किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज शशांक सिंह को शामिल किया जाता है। शशांक ने इस साल अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है। वह सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के साथ आक्रमक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, जिसकी जरूरत भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में काफी पड़ने वाली है।

शशांक सिंह ने 13 मैचों में 2 अर्द्धशतक जड़ते हुए 352 रन बनाए हैं। शशांक में इस सीजन पंजाब किंग्स को कई मैच अपने दम पर जीता है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए अजीत अगर कर शिवम दुबे की जगह टीम में शामिल कर सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि 25 मई तक विश्व कप के लिए घोषित टीमों में बदलाव किया जा सकता है।

ALSO READ: क्वालीफायर मुकाबले के लिए गंभीर ने KKR में किये 3 बड़े बदलाव, वही SRH ने चुपके करायी इस खिलाड़ी की एंट्री