Posted inक्रिकेट, न्यूज

ना सूर्या ना कुलदीप, जिस खिलाड़ी की एशिया कप में नहीं बनती थी जगह उसने जीता ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ़ मैच’, कोच ने पहनाया मैडल

एशिया कप

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत कर दी है. भारत ने UAE को महज 27 गेंद में ही धुल चटा दिया. भारत ने पहले गेंबजी करते हुए हुए UAE को महज 57 रन पर ऑलआउट किया है. वही भारत ने महज 27 गेंद में 9 विकेट के साथ जीत हासिल की . कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत का छक्का मारा वही अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत दी. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमल कर दिया उन्होंने के ओवर में 3 विकेट और कुल 2 ओवर में ही 4 विकेट झटके जिसके बाद कुलदीप को “मैन ऑफ़ द मैच” चुना गया. लेकिन वही ड्रेसिंग रम इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ़ मैच किसी और खिलाड़ी को दिया गया है.

ना सूर्या ना कुलदीप, जिसकी टीम में नहीं बनती थी जगह उन्हें मिला अवार्ड

एशिया कप 2025 में जीत में अहम् रोल गेंदबाजी का रहा है जिसमे कुलदीप ने 4 विकेट झटके. वही दूसरे सबसे बड़े रोल और अहम रोल शिवम दुबे ने भी निभाई. वह मैच में छुपा रुस्तम निकले और तीन विकेट लेकर यूएई के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ ही तोड़ दी. अब भारतीय ड्रेसिंग रूम में उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है. उन्हें गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने ये अवॉर्ड दिया.

बता दें, शिवम दुबे को लेकर कोई भी निश्चित नहीं था उनको टीम में जगह मिलेगी ना सिर्फ जगह वह प्लेइंग XI में जगह पक्का कर चुके है और रिंकू सिंह को बाहर कर शिवम दुबे को मौका दिया गया है. जिससे वह अपने आप को साबित कर चुके है.

शिवम दुबे ने खड़े होकर स्पीच दी

मोर्ने मोर्केल ने अवॉर्ड देते हुए कहा कि शिवम ने अच्छी गेंदबाजी की और गेम में इम्पैक्ट डाला. इसके बाद सकप्तान सूर्यकुमार यादव कहते हैं कि भाई ये रूल है, जो इम्पैक्ट प्लेयर अवॉर्ड लेगा. वह खड़े होकर स्पीच देगा.  शिवम ने कहा कि, “मैंने आज गेंदबाजी करने का लुत्फ लिया. मैंने मेहनत की थी और मुझे ये मौका मिला. इसके बाद वह गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को धन्यवाद भी देते हैं. इस पर सभी लोग हंस पड़ते हैं और साथी प्लेयर्स ताली भी बजा देते हैं. अब इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.

ALSO READ: INDIAN TEAM के अगले हेड कोच बनेंगे चेतेश्वर पुजारा, एशिया कप के बीच हुआ बड़ा ऐलान!

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...