Shikhar Dhawan, PBKS, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की तैयारी में बीसीसीआई (BCCI) और सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी जुट गई हैं. आईपीएल 2025 के पहले मेगा ऑक्शन होना है और इसके पहले सभी खिलाड़ी अपने पुराने खिलाड़ियों को रिलीज या रिटेन करेंगी. रिटेंशन को लेकर अभी तक बीसीसीआई से कोई नियम नही आया है कि टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी या कितने खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी. हालांकि इसी बीच शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की परेशानी बढ़ा दी है.
शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है अब वो आईपीएल (IPL) खेलते नजर आयेंगे या नहीं इस पर भी कोई सही जानकारी सामने नही आई है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि पंजाब किंग्स का कप्तान कौन होगा?
क्या Shikhar Dhawan आईपीएल 2025 में होंगे पंजाब किंग्स का हिस्सा?
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि उन्होंने अभी तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि वो आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आयेंगे या नहीं, इसके अलावा पंजाब किंग्स की तरफ से भी शिखर धवन को रिटेन करने या न करने को लेकर कोई अधिकारिक खबर नही आई है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पिछले 2 सालों तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे, आईपीएल 2024 में चोटिल होने की वजह से वो बाहर हो गये थे और इसके बाद वापसी नही कर सके थे. शिखर धवन के बाहर होने के बाद सैम करन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी, लेकिन उनके नेतृत्व में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
सैम करन (Sam Curran) काफी महंगे खिलाड़ी भी रहे हैं ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या पंजाब किंग्स इतने महंगे खिलाड़ी को रिटेन करेगी, जिसका प्रदर्शन इतना खराब रहा है. अब सवाल उठता है कि अगर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2025 में उपलब्ध नही रहते हैं या फिर सैम करन और धवन को रिटेन नही किया जाता है तो पंजाब किंग्स का कप्तान कौन होगा?
आईपीएल नीलामी में किसी नामी खिलाड़ी को करना होगा टीम में शामिल
बीसीसीआई, आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले सभी टीमों को सिर्फ कुछ स्टार भारतीय खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति देती है, ऐसे में कई बड़े नाम आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं. अगर ऐसा होता है, तो पंजाब किंग्स को किसी स्टार खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी में खरीद कर उसे कप्तान बनाने के बारे में सोचना चाहिए.
पंजाब किंग्स की आईपीएल आईपीएल 2008 से अब तक किसी भी सीजन आईपीएल का ख़िताब नही जीत सकी है, ऐसे में टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो टीम को पहला आईपीएल ख़िताब जीता सके और 17 सालों के सूखे को खत्म कर सके.