बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत को झटका! 24 शतक ठोक चुके रोहित के जिगरी यार ने किया संन्यास का ऐलान, सदमा में फैंस
बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत को झटका! 24 शतक ठोक चुके रोहित के जिगरी यार ने किया संन्यास का ऐलान, सदमा में फैंस

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बांग्लादेश सीरीज से पहले बहुत बड़ी खबर आ रही है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम का ओपनर बल्लेबाज और रोहित शर्मा के जिगरी यार ने सबको चौकाते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलु क्रिकेट से संन्यास का घोषणा किया है. वह कोई और नहीं टीम इंडिया के महान बल्लेबाज शिखर धवन है. गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की है.

उन्होंने शनिवार सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलु क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. आइये जानते है अपने वीडियो में उन्होंने किन बातों का जिक्र किया.

रोहित के जिगरी यार का संन्यास का ऐलान

भारतीय टीम के ओपनर रहे शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाये हाथ के बल्लेबाज का डेब्यू हुआ.और 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला था. वह वनडे के महान खिलाड़ी रहे है. उन्होंने वीडियो में सोशल मीडिया पर शेयर किया और जिसमे बचपन के कोच परिवार और कई लोग का जिक्र किया.

धवन ने अपने बचपन के कोच को किया धन्यवाद

शिखर धवन ने वीडियो में कहा कि- “नमस्कार! आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुन‍िया। मेरी हमेशा से एक ही मंज‍िल थी, इंड‍िया के ल‍िए खेलना। वह पूरा भी हुआ। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहली मेरी फैम‍िली, मेरे बचपन के कोच तारक स‍िन्हा जी…मदन शर्मा जी, ज‍िनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी।

“टीम इंडिया में खेलने के बाद मुझे आप फैन्स का प्यार मिला। लेकिन वो कहते हें ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है। बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद…”

शिखर धवन का करियर

शिखर धवन की टीम इंडिया के लिए अंतराष्ट्रीय करियर की बात करे तो 34 टेस्ट मैच में , 2315 रन बनाये , और 40.61 एवरेज से 7 शतक, 5 अर्धशतक ठोका है. वही वनडे करियर में उन्होंने 167 वनडे मैच खेला है जिसमे 44.11 के औसत से 6793 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है. टी20 में उन्होंने 68 टी20 मैच खेले जिसमे 27.92 के औसत से 11 अर्धशतकीय पारियों के दम पर 1759 रन बनाए हैं. 

ALSO READ:“मेरा शरीर और फिटनेस मेरे साथ नहीं दे रहे हैं” हार्दिक पंड्या ने बनाया संन्यास का मन, हार्दिक ने खुद कही ये बड़ी बात