38 साल के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार को सुबह संन्यास का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन, टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन पिछले काफी समय से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और उनके टीम इंडिया में वापसी की भी उम्मीद बिलकुल ही कम नजर आ रही थी. शिखर धवन ने सोच समझकर अपना अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म करने का फैसला किया और संन्यास के साथ अपने करियर को विराम दिया.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन वो आईपीएल (IPL) खेलते हुए नजर आयेंगे. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शिखर धवन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से बीच आईपीएल बाहर हो गये थे. अब जब शिखर धवन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, तो आइए नजर डालते हैं उनके नेट वर्थ पर और जानते हैं कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan Net Worth) कितनी संपति के मालिक हैं.
Shikhar Dhawan ने आईपीएल से की है सबसे ज्यादा कमाई
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सबसे ज्यादा कमाई आईपीएल से हुई है. शिखर धवन आईपीएल 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं और अपने 16 सालों के आईपीएल करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा कमाई आईपीएल से की है. शिखर धवन को आईपीएल के पहले संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने 12 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था.
वहीं आईपीएल 2024 के अपने पिछले सीजन में शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़, 25 लाख रुपये दिए थे. हालांकि शिखर धवन को सबसे ज्यादा पैसे सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने दिया था. शिखर धवन 2014 से लेकर 2017 तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे और इस दौरान हैदराबाद की टीम ने उन्हें हर साल 12 करोड़ और 50 लाख रुपये फीस अदा की.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल में अब तक कुल 16 सीजन खेल चुके हैं और आईपीएल से उन्होंने 91 करोड़ और 80 लाख रुपये की कमाई की. शिखर धवन की कुल संपति की बात करें तो उनके नाम 125 करोड़ रूपये की संपति है.
विज्ञापन से भी Shikhar Dhawan को होती है अच्छी कमाई
शिखर धवन की कमाई की बात करें तो वो आईपीएल और टीम इंडिया से मिलने वाली फीस के अलावा कई कम्पनियों के लिए विज्ञापन करते हैं. शिखर धवन जियो, नेरोलिक पैंट्स, लेज, ओप्पो, बोट, आईएमजी रिलायंस, एलसिस्स पोर्ट्स, वी-स्टार सहित कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबैस्डर हैं.
भारतीय टीम के गब्बर की बात करें तो उन्हें महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है. शिखर धवन के पास कई महंगी गाड़ियां मौजूद हैं, जिनमे मर्सिडीज GL350 CDI और ऑडी शामिल हैं, लेकिन गाड़ी से ज्यादा शिखर धवन को मोटरबाइक का शौक है. शिखर धवन के पास मोटरबाइक में लेफ्टी हर्ले-डेविडसन फैट ब्वॉय, सुजुकी हयाबुसा, रॉयल इनफील्ड हिमालयन, कावासाकी निंजा सहित कई मोटरबाइकों के मालिक हैं.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के मकान की बात करें तो शिखर धवन के पास दिल्ली में सबसे महंगा घर है. दिल्ली के जिस घर में शिखर धवन रहते हैं उसकी कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है, वहीं शिखर धवन के पास ऑस्ट्रेलिया में एक 4 BHK घर था, जिसे उनकी एक्स पत्नी आयशा मुखर्जी ने साल 2019 में 9,35,000 डॉलर में बेच दिया था.