Shikhar Dhawan on Team India

भारतीय क्रिकेट टीम बतौर ओपनर टीम में शामिल रहें शिखर धवन एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. शिखर धवन भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल धवन को विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया चैंपियंस की टीम में शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन जुलाई में होगा और शिखर धवन बतौर ओपनर इस मैच में धमाल दिखाई देंगे.

विश्व चैंपियशनशिप ऑफ लीजेंड्स की अगर बात की जाए तो इसमें देश और अन्य देशों के पूर्व क्रिकेटर इस लीग में हिस्स लेते हैं. पिछली बार भारत ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में विपक्षी टीम पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस तरह तरह भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है.

उस टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे.

WCL में भारतीय टीम के को-ओनर सुमित मलिक ने शिखर धवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, शिखर धवन हमारी टीम में काफी प्लेयर लेकर आएंगे और टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. हमने विश्व चैंपियशनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन जीता था और दूसरी बार टाइटल जीतने के लिए पूरी तरह से केंद्रित हैं. हम अपने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे और इस दौरान कुछ नए खिलाड़ी भी टीम में नजर आएंगे.

शिखर धवन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यासः

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज के रुप में कभी धमाल मचाने वाले शिखर ने पिछले साल ही संन्यास का ऐलान किया था. वो टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे थे और उसके बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला ले लिया था. शिखर धवन की ओर से वनडे हो या टी-20 फार्मेट सभी में उनके द्वारा शानदार और यादगार पारियां खेली गई हैं.

वो टीम इंडिया के बड़े मैच विनर के रुप में रहे हैं. धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान तीनों फार्मेट में उन्होंने 10867 रन बनाए हैं.