भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बीते 24 अगस्त की सुबह अचानक से संन्यास की घोषणा कर दी और उसके 2 दिन बाद ही उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) खेलने का फैसला किया. शिखर धवन अब 38 साल के हो गये हैं और उनके भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बेहद कम थी.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया के तीनो ही फ़ॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, इसके बाद अब इस खिलाड़ी के पास संन्यास ही आखिरी विकल्प बचा था. शिखर धवन की जगह तीनो फ़ॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) को ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था, जिसे शुभमन गिल ने दोनों हाथो से लपका था और भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह अपनी जगह पक्की की थी.
Shikhar Dhawan ने शुभमन गिल को बताया था खुद से बेहतर क्रिकेटर
शिखर धवन जब टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और भारतीय टीम में उनकी वापसी नही हो रही थी, तो एक पॉडकास्ट में उनसे सवाल किया गया कि अगर वो खुद चयनकर्ता होते और उन्हें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल में से किसी एक को चुनना होता तो वो टीम इंडिया में किसे मौका देते? इस सवाल का जवाब देते हुए शिखर धवन ने कहा था कि अगर मै चयनकर्ता होता तो मौ शुभमन गिल को चुनता क्योंकि मुझे लगता है कि वो मुझसे बेहतर क्रिकेटर है.
हालांकि अगर ये सवाल किसी से भी पूछा जाए कि वो खुद को और किसी दूसरे क्रिकेटर में से किसे चुनेगा तो वो हमेशा दूसरे क्रिकेटर का ही नाम लेगा और शिखर धवन के इस जवाब से उनकी महानता साफ झलकती है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और यही कारण है कि उन्हें मिस्टर आईसीसी भी कहा जाता है.
Shikhar Dhawan को होती है इस खिलाड़ी से जलन
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अब संन्यास ले लिया है और इस दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जब वो शुभमन गिल को खेलते हुए देखते थे तो उन्हें जलन होती थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शिखर धवन कहते हैं कि
‘जब शुभमन खेल रहा था, तो जलन होती थी. ऐसा नहीं है कि बिल्कुल नहीं होती थी, होती थी. जब मेरे से सुधीर भाई ने यह सवाल पूछा था. मतलब बड़ा अच्छा सवाल पूछा था. मतलब मेरे को सोचने में ना, गहरा सोचने में मजबूर कर दिया था. मैंने ऐसा सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ सवाल आ जाएगा.’
View this post on Instagram
वहीं आगे शिखर धवन इसी वीडियो में कहते हैं कि
‘जब उन्होंने पूछा तो उस वक्त शुभमन 2 फॉर्मेट खेल रहा था. टी20 भी टेस्ट भी, मैं एक फॉर्मेट खेल रहा था, मैं आता था जाता था. वो अगला बंदा दोनों फॉर्मेट में अच्छा कर रहा है. उसकी परफॉर्मेंस अच्छी थी, वो 100 बना रहा था. मेरे 100 नहीं बन रहे थे, मेरे 50 बन रहे थे, तो जभी मैंने वो उत्तर दिया कि शुभमन को मौका मिलना चाहिए.’