भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया. उस समय भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया था. दरअसल उन्हें मिस्टर आईसीसी भी कहा जाता है. आईसीसी टूर्नामेंट जब भी होता उनके बल्ला जमकर रन निकलता था. इस बार शिखर धवन फिर एक बार चर्चा में है. वह हाल ही में टाइम्स नाउ के समित में आये और उन्होंने अपने अबरे उअर पत्नी के बारे में खुल कर बोला है.
बता दें, शिखर ने 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी आयशा का यह दूसरी शादी तो शिखर की पहली शादी थी. इस शादी से पहले ही आयशा की 2 बेटियां भी थी और शिखर से शादी के बाद एक बेटा जोरावर हुआ. हालाँकि 2023 में दोनों के बीच तलाक हो गया. अब धवन ने इस पर खुल कर बात की बताया कहा गलती हुई.
शिखर धवन की दुबारा होगी शादी
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन से उनके शादी के बारे में पूछा गया, क्या उन्हें फिर से प्यार हुआ है? इस पर धवन ने कहा, ‘बिल्कुल, मैंन आगे बढ़ गया हूं. मैं बदकिस्मत नहीं था, लेकिन मेरी पसंद अनुभवहीनता के कारण थी. यह अनुभव मेरे लिए बहुत काम आएगा. यह मेरे लिए एक सीखने का क्षण था. उसमें कुछ अच्छे पल थे और कुछ बुरे पल. मैं इसके लिए आभारी हूं.’
जब धवन से पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं. तब धवन ने कहा, ‘मैं हमेशा प्यार में रहता हूं.’ इसके बाद धवन से पूछा गया कि जब वो प्यार में हैं तो उनकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है. इसपर गब्बर ने नाम लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘क्या मैं आपको सब कुछ यहां बता दूं? मैं बाउंसरों को बहुत अच्छी तरह से चकमा दे सकता हूं.’ समझदारों को इशारा ही काफी होता है. कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है. जब मैं चाहूंगा तब शादी करूंगा. अभी कोई शादी की तारीख नहीं है. मैं खुश हूं और शांतिपूर्ण लाइफ जी रहा हूं.’
पहली बार आईपीएल में नहीं लिया हिस्सा
शिखर धवन पिछली बार पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी और इस बार पहली बार हुआ है जब आईपीएल में शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं. धवन ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फोर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. धवन के लिए पिछला कुछ समय आसान नहीं रहा था. उनकी बीवी से तलाक के बाद बेटे से मिलने तक नहीं दिया गया था. हालाँकि बाद उनके बेटे से मुलाक़ात तो हुई लेकिन अब बकौल धवन वह खुद बता रहे उनके बेटे से बात करने के जगह से वह ब्लॉक कर चुकी है.