IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड शार्दुल ठाकुर की अचानक एंट्री, इस टीम से खेलेंगे आईपीएल 2025, धोनी की टीम से लेंगे बदला
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड शार्दुल ठाकुर की अचानक एंट्री, इस टीम से खेलेंगे आईपीएल 2025, धोनी की टीम से लेंगे बदला

रणजी ट्राफी में बल्ले और गेंद से तहलका मचाने वाले शार्दुल ठाकुर का नाम इस समय चर्चाओं में है. वो इस समय रणजी ट्राफी में खूब धमाल मचा रहे हैं. मुंबई की ओर से खेलने वाले शार्दुल ने मेघालय के खिलाफ गेंदबाजी में हैट्रिक जमाई. इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने ताबड़तोड़ प्रर्दशन करते हुए शतक जमा दिया.

गौरतलब है कि हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को कोई भी खरीदार नहीं मिला था. वो आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अनसोल्ड खिलाड़ी का मतलब ये नहीं वह अब खेल नही सकता है. किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो वह टीम किसी एक खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकता है.

शार्दुल ठाकुर रणजी ट्राफी में मचा रहे हैं तहलका

हाल ही में शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेले गए मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था. इस दौरान उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक मारा और दूसरी पारी में तो शतक जमाकर अपनी काबिलियत ही दिखा दी. बल्ले द्वारा किए गए प्रर्दशन के बाद क्रिकेट के दिग्गज भी असमंजस में पड़ गए, क्योंकि शार्दुल ने गेंद से अपनी पहचान बनाई थी और वो बल्ले से कहर बरपा रहे थे. इसके बाद शार्दुल ने मेघालय के खिलाफ विकेट हैट्रिक ले ली. इस दौरान उन्होंने कुल 4 विकेट लिए.

गेंद और बल्ले से बरपा रहे हैं कहर शार्दुल, मुंबई इंडियंस से खेल सकते आईपीएल 

शार्दुल ठाकुर जोकि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम मैच साल 2023 में खेला था. कुछ दिनों के लिए वो चोटिल हो गए थे, लेकिन वापसी इतनी जबर्दस्त करेंगे ये किसी को उम्मीद नहीं थी.

बता दें कि शार्दुल ठाकुर को ना तो इंग्लैंड के साथ खेली जा रही सीरीज का हिस्सा बनाया गया है ना ही चैंपियंस ट्राफी में टीम में जगह दी गई है. इस तरह के प्रर्दशन को देखते हुए उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आने वाली सीरीजों में उन्हें टीम में भी शामिल किया जा सकता है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल को कोई भी फ्रेंचाइजी कभी भी बुला सकती हैं.

जिसमे पहला नाम मुंबई इंडियंस का है मुंबई में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो चुके है ऐसे में उनको 5 महीने आराम करने को बोला है. इसलिए मुंबई में शार्दुल की जगह बन सकती है और शार्दुल का घरेलु मैदान भी मुंबई ही है ऐसे में वह फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकते है.

ALSO READ:IPL 2025 से पहले चोटिल हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, अब ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान!