IND vs ENG: ऋषभ पंत बाहर, यह खिलाड़ी विकेटकीपर, कोहली के जगह इन्हें मौका, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI घोषित
IND vs ENG: ऋषभ पंत बाहर, यह खिलाड़ी विकेटकीपर, कोहली के जगह इन्हें मौका, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI घोषित

भारत और इंग्लैंड के बीच हाई प्रोफाइल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान 23 मई को किया जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों को लंबे समय के बाद मौका मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। खबरों की मानें तो सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे से पहले होने वाले अभ्यास मैच के लिए इंडिया ए की टीम लगभग तैयार कर ली है। इंडिया ए टीम की घोषणा हो चुकी है और सीनियर टीम की घोषणा भी जल्द की जाएगी.

7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कोहली का जगह लेगा

घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार बनाने वाले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। माना तो यह भी जा रहा है कि इस बल्लेबाज की इंग्लैंड दौरे के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) में वापसी हो सकती है। इस खिलाड़ी ने 2024-25 में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए 863 रन बनाए थे।

जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी करुण ने अपने बल्ले से कमाल कर खेल दिखाया था खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में नौ मैच खेले थे। आठ पारियों में 379.50 के औसत के साथ 779 रन बनाए थे। वही विकेटकीपिंग की बात करे तो ऋषभ पंत खराब फॉर्म से गुजर रहे है ऐसे में केएल राहुल यह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते है.

 इंडिया ए का कप्तान को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया ए टीम का कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया है। इंडिया ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने वाली है। ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन की भी मुख्य टीम में जगह बन सकतीहै. बता दे कि यह मैच 30 में से लेकर 2 जून और 6 जून से लेकर 9 जून तक खेले जाएंगे। इसके बाद इंडिया एटीएम 13 जून से 16 जून तक सीनियर टीम के खिलाफ एक और मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI

साई सुदर्शन/अभिमन्यु , यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल,  (विकेटकीपर), करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ALSO READ:क्रिकेट से संन्यास के बाद अब इस भूमिका में नजर आएंगे विराट कोहली, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने किया फ्यूचर प्लान का खुलासा