Shubman Gill: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आज बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को पहले टेस्ट में 280 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी है. भारत (Team India) की जीत में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल (Shubman Gill) का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. इसके बाद दूसरे पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और शतकीय पारी खेली. इस पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
Shubman Gill ने किया खुलासा बताया क्यों बांग्लादेश के स्पिनर रहे भारत के खिलाफ फेल
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलने के बाद खुलासा किया है कि बांग्लादेश के स्पिनर्स भारत के सामने बेबस क्यों नजर आए. शुभमन गिल ने आगे कहा कि
“इससे पहले जब मैं अभ्यास करता था, तो विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके आगे बढ़कर खेलता था. यही रणनीति मैंने यहां अपनाई ही क्योंकि इस तरह के विकेट पर स्पिनर के लिए लय हासिल करना आसान नहीं था, क्योंकि गेंद कभी कभार ही टर्न ले रही थी.”
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
“जब मैं काफी युवा था तब से मैं इसका अभ्यास करता रहा हूं. मेरा कद लंबा है और इसलिए मेरे लिए कदमों का इस्तेमाल करना आसान होता है. पहले मैं लंबे शॉट नहीं लगा पाता था, लेकिन समय के साथ ऐसा करना भी सीख गया.”
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बढ़ा आत्मविश्वास: शुभमन गिल (Shubman Gill)
वहीं शुभमन गिल ने कहा कि उनके फॉर्म में वापसी की वजह इंग्लैंड के खिलाफ रही टेस्ट सीरीज रही, जिसके बाद उनके फॉर्म में काफी सुधार आया है. शुभमन गिल ने कहा कि
“निश्चित तौर पर किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ रन बनाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और मैं अब इस पर काम कर रहा हूं. इसलिए यहां रन बनाने से काफी संतुष्टि मिली. इस सीरीज से पहले मैंने काफी अभ्यास किया था.”
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन की बात करते हुए कहा कि
“मेरा मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ा था. यहां पहली पारी में जल्द आउट होना काफी निराशाजनक था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं दूसरी पारी में क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने में सफल रहा.”
ऋषभ पंत से क्यों कहा शांत रह भाई
ऋषभ पंत और शुभमन गिल तीसरे दिन जब साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस दौरान शुभमन गिल को ऋषभ पंत से ये कहते हुए सुना गया कि शांत हो जा. अब शुभमन गिल ने खुद बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है. शुभमन गिल ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि
“मैं उस बल्ले से खेल रहा था, जिसका इस्तेमाल मैंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किया था. मेरा बल्ला थोड़ा पुराना पड़ गया है और वह मेरे बल्ले को तेज से मार रहा था. मैंने पंत से कहा कि तुम्हे पता है मैं बल्ले को बचाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वो नहीं मान रहा था तब मैंने उससे कहा कि भाई शांत हो जा.”