Champions Trophy 2025 Team India Possible Squad: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में अब 2 महीने से भी कम समय बचा हुआ है. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में होने वाला ये टूर्नामेंट भारत की वजह से हाइब्रिड मॉडल में खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) पाकिस्तान नही जाएगी और अपने मुकाबले श्रीलंका या फिर दुबई में खेला जायेगा. अभी स्थान को लेकर कोई फाइनल फैसला नही लिया गया है, लेकिन ये 2 देश ही मेजबानी के दावेदार हैं.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की विजेता टीम भारत इस बार भी इस टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से ही उतरेगा, इससे पहले आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल में भारतीय टीम ने लगातार जीत हासिल किया था, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था. आइए जानते हैं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का हो सकता है अंतिम आईसीसी ट्रॉफी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था, वहीं उनके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी संन्यास का ऐलान किया था. अब अगर भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जीत जाती है, तो शायद ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर को मौका दे सकती हैं. वहीं बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.
भारतीय टीम से एक बार फिर ईशान किशन को नजरअंदाज किया जा सकता है और उनकी जगह पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है, वहीं केएल राहुल को उनके वनडे और टी20 फॉर्म को देखते हुए मौका मिलना मुश्किल है.
Champions Trophy 2025 में बतौर आलराउंडर्स और गेंदबाज इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय!
टीम इंडिया में बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है, क्योंकि टूर्नामेंट एशिया में होने वाला है, ऐसे में स्पिनर्स का बोलबाला होना स्वभाविक है. टीम इंडिया सिर्फ 1 तेज गेंदबाजी आलराउंडर को हार्दिक पंड्या के रूप में मौका दे सकती है. वहीं बतौर स्पिनर्स रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर शामिल होंगे, जिसमे 2 स्पिनर्स को प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय होगा. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान भी बनाया जा सकता है.
इसके अलावा अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी की काफी लंबे समय बाद वापसी हो सकती है, वहीं जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आयेंगे, वहीं मोहम्मद सिराज और अर्शदीप में से एक को मौका मिलना तय है.
Champions Trophy 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज/अर्शदीप सिंह.