शमी-कुलदीप बाहर, 3 ऑलराउंडर को मौका, इंग्लैंड के क्लीनस्वीप के बाद चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI ऐलान
शमी-कुलदीप बाहर, 3 ऑलराउंडर को मौका, इंग्लैंड के क्लीनस्वीप के बाद चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI ऐलान

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 मैच का वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की और 3-0 से इंग्लैंड का क्लीनस्वीप कर दिया. इससे पहले भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 में भी इंग्लैंड को बुरी तरह हार मिला. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक साल बाद वनडे सीरीज में जीत हासिल की. अब रोहित के सामने अगला चैलेंज चैंपियंस ट्राफी 2025 का है. जो इस बार पाकिस्तान होस्ट कर रहा है जो हाइब्रिड में खेला जायेगा. एक हफ्ते का समय  इस टूर्नामेंट के शुरू होने में और भारत करीब 15 फरवरी को दुबई भी रवाना होगी. जहाँ अपने सारे मैच खेलेगी.

मोहम्मद शमी-कुलदीप बाहर

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से पूरे आत्मविश्वास में थी. टीम इंडिया तीसरा वनडे मैच में 142 रन की जबरदस्त जीत हासिल की. इस म्मैच के साथ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन भी साफ़ हो गयी. टीम इंडिया की प्लेइंग XI की बारे में बात करते हुए पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा और संजय बांगड़ ने जमकर चैंपियंस ट्राफी पर चर्चा की. उन्होंने गेंदबाजी की बात करते हुए कहा- जो खिलाड़ी तीसरे वनडे मैच में खेले, उनमें कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं दिखती. टीम अभी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को लेकर तय नहीं कर पाई है कि कौन प्लेइंग इलेवन में रहेगा.

टॉस के बाद कहा गया कि वरुण चक्रवर्ती एवलेबल नहीं हैं. लेकिन मोहम्मद शमी या ऋषभ पंत के बारे में ऐसा नहीं कहा गया. यह इस बात का संकेत है कि शायद अगर वरुण फिट होते तो मैच में खेलते भी.

बात दें, पेस बॉलर्स में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी में से कोई दो ही प्लेइंग इलेवन में होंगे. शमी पहले दो मैच में बहुत लय में नजर नहीं आए. संजय बांगड़ ने चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप और हर्षित को मौका दिया है.

3 ऑलराउंडर को मौका

चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए भारतीय टीम में बल्लेबाजी की बात करे तो प्लेइंग XI की बल्लेबाजी क्रम साफ़ हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में  टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आयेंगे और विराट कोहली का तीसरे नंबर पर खेलना तय है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टीम में जगह पक्की है. तीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का खेलना भी तय है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:Champions Trophy में हर्षित राणा नहीं ये 3 खिलाड़ी है बुमराह के जगह लेने के असली हकदार, चयनकर्ता की राजनीति से नहीं हुए सेलेक्ट