श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) दौरे के बाद भारतीय टीम (Team India) आराम पर है. अब टीम इंडिया सितंबर में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) दौरे से अपने क्रिकेट का शुरुआत करेगा. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) तक लगातार मैच खेला था, जिसके बाद अब टीम इंडिया लगभग 1 महीने के लिए कोई भी फ़ॉर्मेट नहीं खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 2 टेस्ट मैच से अपने दौरे की शुरुआत करेगी.
बांग्लादेश की टीम इस समय पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने उपलब्धता की पुष्टि की है. हालांकि इसके पहले उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने से इनकार किया था, लेकिन अब वो भारत (Team India) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी
मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने ये साफ कर दिया है कि शाकिब ने इस साल के बाकी सभी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. बांग्लादेश को पाकिस्तान के बाद भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए शाकिब अल हसन ने अपने उपलब्ध होने की जानकारी दी है.
मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने कहा कि
“जुलाई के अंत में हमने शाकिब से बात की थी, जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान, हम उनकी योजनाओं को समझना चाहते थे. दिसंबर तक आठ टेस्ट मैचों के साथ हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह सभी टेस्ट खेलेंगे और प्रत्येक सीरीज से पहले सभी अभ्यास सत्रों में भाग लेंगे. उनके 14 या 15 अगस्त के आसपास टीम से जुड़ने की उम्मीद है.”
बांग्लादेश में भड़की हिंसा की वजह से खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है Bangladesh
बांग्लादेश (Bangladesh) में इस समय राजनीतिक हिंसा भड़की हुई है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़कर भारत का रुख कर लिया है. वहीं बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हमले हो रहे हैं, उनके घर जलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही नामी हस्तियों पर भी हमले की खबर आ रही है.
ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है. बांग्लादेश के खिलाड़ी लिट्टन दास के घर पर हमले की भी खबर सामने आई थी, लेकिन बाद में ये सिर्फ अफवाह साबित हुई. बात करें बांग्लादेश और पाकिस्तान (BAN vs PAK) के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज की तो दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जायेगा.