SHAKIB AL HASAN IND VS BAN
कानपुर टेस्ट से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, कप्तान और कोच की बढ़ी परेशानी

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया, जहां टीम इंडिया (Team India) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के आलराउंडर प्रदर्शन की वजह से भारत ने ये मैच 280 रनों के बड़े अंतर से चौथे दिन में ही अपने नाम कर लिया. अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच कानपुर में खेला जायेगा.

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को शिकस्त देकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) में अपनी जगह को मजबूत करना चाहेगा. वहीं बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम इस सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से ड्रा कराना चाहेगा.

हालांकि इसके बीच एक बुरी खबर आ रही है, बांग्लादेश के एक दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गया है. आइए जानते हैं टीम के कप्तान ने उनकी वापसी पर क्या कहा है.

IND vs BAN: पहले मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने में हुई थी शाकिब अल हसन को दिक्कत

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उंगली और कंधे में लगी चोट के कारण न तो सही से गेंदबाजी कर सके और न ही ढंग से बल्लेबाजी कर सके. इसके पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद शाकिब अल हसन ने काउंटी क्रिकेट खेला था और वहां 1 मैच में 9 विकेट झटके थे, लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें 1 भी विकेट नही मिला.

शाकिब अल हसन के कंधे में शायद चोट थी और वो दर्द से परेशान थे फिर भी उन्होंने पहली पारी में 8 ओवर और दूसरी पारी में 13 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान शकीब को कोई विकेट तो नहीं मिला, लेकिन वो महंगे जरुर साबित हुए पहले पारी में 8 ओवर में उन्होंने 50 रन लुटाए तो दूसरी पारी में 13 ओवर में 79 रन लुटाए.

हालांकि अब शाकिब अल हसन का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. बांग्लादेश (IND vs BAN) के मुख्य चयनकर्ता ने भी ये बात कही थी कि शाकिब अभी फिजियो की निगरानी में हैं और उनकी अनुमति के बाद ही वो दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे.

IND vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने कही ये बात

बांग्लादेश (IND vs BAN) के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पहले मैच में 280 रनों से मिली हार के बाद शाकिब अल हसन के खराब फॉर्म को लेकर बात करते हुए कहा कि,

“एक कप्तान के तौर पर ईमानदारी से कहूं तो मैं खिलाड़ी की मेहनत का आकलन करता हूं. वह (शाकिब) अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.”

वहीं उन्होंने शाकिब अल हसन के चोट पर बात करने से साफ इनकार कर दिया था. नजमुल हसन शांतो ने कहा कि

“यह टीम गेम है और मैं किसी एक खिलाड़ी के बारे में बात करने को लेकर सहज नहीं हूं.”

वहीं बांग्लादेश (IND vs BAN) के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता हन्नान सरकार ने कहा कि

 “हम मंगलवार को कानपुर पहुंच जाएंगे. आज हमारा ऑफ डे है, इसके बाद हमारे पास दो सेशन होंगे. उसके बाद हम दूसरे टेस्ट मैच के लिए शाकिब की उपलब्धता के बारे में फैसला करेंगे. अभी हम इस पर कोई फैसला नहीं लेना चाहते.”

ALSO READ: हार्दिक पंड्या का ऐलान, 6 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी को तैयार हुआ भारतीय आलराउंडर, इस सीरीज से टेस्ट जर्सी में आयेंगे नजर