Shahid Afridi All Time Best Playing XI: पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अप्रैल 2020 में अपनी ऑल टाइम प्लेइंग (Shahid Afridi all time best Playing XI) 11 चुनी थी, जिसमे उन्होंने दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों को जगह दी थी. शाहिद अफरीदी काफी गुस्सैल स्वभाव के क्रिकेटर थे और उनकी मैदान पर किसी से भी नहीं बनती थी. भारतीय खिलाड़ियों के साथ इस खिलाड़ी का हमेशा से ही 36 का आंकड़ा रहा है.
शाहिद अफरीदी की टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भरमार है, वहीं उन्होंने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग 11 में सिर्फ 1 भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है, जिसे वो महान मानते हैं.
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी टीम में इन बल्लेबाजों को दी जगह
शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ज्यादा अहमियत दी है. शाहिद अफरीदी ने अपने टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी अपने साथी खिलाड़ी और पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर के साथ एडम गिलक्रिस्ट को पारी की शुरुआत करने का जिम्मा दिया है. वहीं उन्होंने नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अपनी टीम में मौका दिया है.
शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम में सिर्फ 1 भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है और वो खिलाड़ी हैं भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर. शाहिद अफरीदी की टीम में सचिन तेंदुलकर का नाम जिसने भी देखा वो हैरान रह गया, क्योंकि सचिन तेंदुलकर और शाहिद अफरीदी में मैदान पर रिश्ते अच्छे नही रहे हैं, लेकिन शाहिद अफरीदी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को महान क्रिकेटर मानते हैं और इसी वजह से टीम में जगह दी है.
इंजमाम उल हक को शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बनाया टीम का कप्तान
पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम में अपने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को भी जगह दी है, शाहिद अफरीदी ने इंजमाम उल हक को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने हम वतन राशिद लतीफ को अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया है.
शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम में बतौर आलराउंडर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कालिस को अपनी ऑल टाइम 11 टीम में जगह दिया है. शाहिद अफरीदी ने टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी है.
वहीं अफरीदी ने अपनी टीम में 3 गेंदबाजों को जगह दी है, उन्होंने इन 2 तेज गेंदबाजों में पाकिस्तान के वसीम अकरम और शोएब अख्तर को टीम में जगह दी है. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को टीम में जगह दी है.
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की ऑल टाइम Playing XI
सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस, राशिद लतीफ (विकेटकीपर), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और शोएब अख्तर.